सिंध मे (अल्पसंख्यक) हिंदू, सिख और ईसाई नागरिकों पर अत्याचार जारी , कन्याओ का अपहरण ओर उनका धर्म परिवर्तन जेसे अत्याचार किए जा रहे हे ।

सिंध मे (अल्पसंख्यक) हिंदू, सिख और ईसाई नागरिकों पर अत्याचार जारी , कन्याओ का अपहरण ओर उनका धर्म परिवर्तन जेसे अत्याचार किए जा रहे हे ।
सिंध मे (अल्पसंख्यक) हिंदू, सिख और ईसाई नागरिकों पर अत्याचार जारी , कन्याओ का अपहरण ओर उनका धर्म परिवर्तन जेसे अत्याचार किए जा रहे हे । 


सिंध के नागरिक (अल्पसंख्यक) हिंदू, सिख और ईसाई लोगो पर धर्म के नाम पर अत्याचार की घटनाओ लगातार वृद्धि हो रही हैं। धर्म परिवर्तन के लिए अत्याचार का केंद्र सिंध प्रांत में पिछले छाब्बीस दिनों में तीन कन्याओं का कट्टरपंथियों ने अपहरण कर जबरन उन्हें इस्लाम कबूल करवाया है। इनमें से दो लड़कियाँ तो नाबालिग हैं। पाकिस्तानी प्रधान मंत्री  इमरान खान धर्म परिवर्तन के नाम पर अल्पसंख्यको के साथ धर्म के नाम पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे हुए हैं। पाकिस्तान पुलिस भी एसे मामले की लीपापोती करती रहती है, क्योंकि अपहरण की गई लड़कियाँ गरीब हिंदू समूह से आती हैं।

सिंध मे हो रहे अल्पसंखको के बारे मे पाकिस्तान के समाचार पत्र द राइज़ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, आरती मेघवार नाम की नाबालिक हिंदू कन्या को दाहरकी से अपहरण किया गया था। इसके साथ ही , दूसरी नाबालिग कन्या कविता को काशमोर के तंगवानी से अपहरण किया गया। तीसरी कन्या रीना मेघवार का अपहरण 13 फरवरी को किया गया था और फिर दादू में एक वृद्ध (बूड़े) से उसकी शादी करा दी गई थी। रीना मेघवार के चाचा हमीर ने बताया कि उन्होंने कई अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की है, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ है।

  • पाकिस्तान पुलिस सहायता नहीं करती । 
  • कोरोना महामारी मे अपहरण ओर धर्म परिवर्तन अधिक हुये ।

पाकिस्तान पुलिस सहायता नहीं करती । 

सिंध प्रांत के नागरिक हमीरो कन्या आरती मेघवार पिता ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें लड़की से मिलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, की आप उनके बताये बयान ही दें ताकि उसी बहाने धार्मिक मौलवी मीडिया के सामने यह साबित कर सके कि वह लड़की अपनी मर्जी से आई है। आरती मेघवार पिता हमीरों ने यह भी आरोप लगाया कि जो व्यक्ति किसी (अल्पसंख्यक) हिंदू, सिख और ईसाई लड़की का अपहरण करता है और जो मौलवी उन कन्याओं का निकाह किसी मुस्लिम से कराता है उन दोनों दलालों को इससे बहुत पैसे मिलते हैं। यह लोग इस गृणित काम के लिए 100/150 गुंडे भी होते हे आरती मेघवार के परिवारवालों ने बताया कि उन्हें प्रशासन की तरफ़ से आश्वासन मिला हे की उनकी हर संभव सायता की जाएगी उनकी कन्या को सही सलामत उनको वापस करवा  दिया जाएगा। परन्तु , इतने हो गए हे ओर पुलिस अभी तक हरकत मे नहीं आई हे इस मामले मे कोई कार्यवाही नहीं हुई हे।

कोरोना महामारी मे अप हरण ओर धर्म परिवर्तन अधिक हुये । 

सिंध प्रांत में कोरोना वायरस संक्रामण ओर उसके बाद हुए लॉकडाउन के बीच हिंदू, सिख और ईसाई लड़कियों का बड़ी संख्या मे धर्मांतरण कराया गया। पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा है कि इस कारण अल्पसंख्यकों के मन में असुरक्षा की भावना भी तेजी से बढ़ी है। इमरान खान की सरकार हो चाहे पाकिस्तान पुलिस दोनों की असफलता ओर ढुलमुल रवैये और (अल्पसंख्यक) हिंदू, सिख और ईसाई की सुरक्षा के लिए कोई भी सख्त कानून न होने के कारण वहाँ के अल्पसंख्यको पर अत्याचार करने वाले इन कट्टरपंथियों के हौसले और बुलंद हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ