भारत देश में कोरोना संक्रामण एक बार फिर से बढ्ने लगा हे जब की पिछले एक वर्ष मे इस पर बहुत हद तक पूरी तरह काबू कर लिया गया था अब यह फिर दोबारा से बढ्ने लगा हे ओर देश मे हालत गंभीर हो रहे हे। दिनांक 12 मार्च 2021 को देश में कोरोना संक्रामण के 35 हज़ार से ज़्यादा नए केस आए तो 14 मार्च 2021 को करीब 40 हजार। ये आंकड़े भय पेदा करने वाले हैं। सरकारों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। कहीं रात को कर्फ्यू लगाया जा रहा है तो कहीं नई तरह की पाबंदियाँ। नागरिकों के मन में अब यह प्रशन भी उठने लगा है कि क्या भारत देश एक बार फिर ताला बंदी की तरफ़ जा रहा है।
भारत देश मे इस समय सबसे बुरी स्थिति मे महाराष्ट्र राज्य है, यहाँ पिछले कुछ दिनो मे कोरोना संक्रामण के नए मामलों ने अब तक का सारा रेकॉर्ड तोड़ दिया। राज्य में 25, 833 नए केस दर्ज किए गए। जब देश में रोजाना करीब एक लाख नए केस आ रहे थे, तब भी महाराष्ट्र में एक दिन में इतने अधिक केस नहीं आए थे। राज्य में 'कोरोना विस्फोट' से सकते में आई राज्य सरकार ने 31 मार्च तक कई तरह की पाबंदियाँ लगा दी है। सभी ड्रामा सिनेमा हाल, ऑडिटोरियम अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे। मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां और होटलों को भी सिर्फ़ 50 फीसद क्षमता के साथ खोलना होगा बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। निजी कोंपनियों के कार्यालयो भी करामचरियों की संख्या आधी कर दी गयी हे।
- कोरोना के कारण महाराष्ट्र के हालत चिंताजनक, सरकार लोकडाउन पर विचार कर रही हे ।
- पंजाब के कुछ क्षेत्रो मे रात का कर्फ्यू लगाया गया हे यहाँ भी कोरोना फेलने लगा हे ।
- बिहार मे कोरोना के कारण स्वस्थ अस्पतालों के कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी हे।
- दिल्ली सरकार ने कोरोना पर आपात बेठक की ओर मास्क न पहनने वालों पर कड़े नियम लागू किए ।
- गुजरात सरकार कोरोना संक्रामण से बचाव के लिए तेयार ।
- कोरोना संक्रामण के कारण एक दूसरे राज्य मे यात्रा करने पर यात्रियों की कड़ी निगरानी ।
कोरोना के कारण महाराष्ट्र के हालत चिंताजनक, सरकार लोकडाउन पर विचार कर रही हे ।
भारत देश के राज्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को साफ़ कहा कि लॉकडाउन हे एक निश्चित विकल्प रेह गया हे ओर इसी पर विचार किया जा रहा हे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है लेकिन हम अपने राज्य के नागरिकों पर विश्वास करते हैं कि वह कोरोना संक्रामण की गाइडलाइंस का पालन करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने लोगों से बिना किसी डर के संक्रामण से बचाव के लिए टीका लगवाने की भी अपील की हे। महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रामण की स्थिति गंभीर हो रही है। मुंबई में तो BMC ने मॉल्स और सार्वजनिक स्थानो पर कोरोना संक्रामण टेस्ट की व्यवस्था की है। अगर कोई कोरोना टेस्ट नहीं कराना हे तो मॉल्स उसको एंट्री नहीं दी जा रही हे।
पंजाब के कुछ क्षेत्रो मे रात का कर्फ्यू लगाया गया हे यहाँ भी कोरोना फेलने लगा हे ।
भारत देश का राज्य पंजाब भी उन राज्यों में शामिल हो गया हे जहाँ की कोरोना संक्रामण के मामले फिर तीव्र गति से से बढ़ रहे हैं। इस को ध्यान मे रखकर राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को मार्च के अंत तक बंद रखने का आदेश पारित किया है। परीक्षाएँ भी रोक दी गई हैं। सिनेमा हॉल्स में दर्शकों की उपसितिथि को कम कर दिया गया है। पंजाब राज्य के किसी को भी अपने घर में 10 से अधिक अतिथि बुलाने की आज्ञा नहीं है। सामाजिक कार्यक्रमों को दो सप्ताह के लिए नहीं करने की अपील की गई है। राज्य के कुछ जिलों में रात को कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।
बिहार मे कोरोना के कारण स्वस्थ अस्पतालों के कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी हे।
भारत के राज्य बिहार मे कार्यरत सभी अस्पतालों के कर्मचारियों की छुट्टियाँ सरकार ने 5 अप्रैल तक रोक दी है। जो पहले से ही छुट्टी पर हैं, उन्हें भी तत्काल काम पर वापिस लौटने के लिए सूचित किया गया है। राज्य में इस गुरुवार को केवल एक दिन में 107 नए संक्रामण के मामले पाये गए हे। बिहार राज्य में एक अनुमान के अनुसार 40 दिनों के बाद नए कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 100 के ऊपर पहुँची हैं।
दिल्ली सरकार ने कोरोना पर आपात बेठक की ओर मास्क न पहनने वालों पर कड़े नियम लागू किए ।
भारत देश के केंद्र दिल्ली में भी सीतिथि बिगड़ने लग रही हैं। पिछले कुछ दिन मे राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रामण के नए 716 मामले सामने आए हें। राजधानी दिल्ली मे इस वर्ष पहली बार कोरोना संक्रामण रोगियों के प्रतिदिन का आंकड़ा 700 के पार पहुँचा गया है। कुछ दिनो पहले ही, गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई थी। तय किया गया कि मास्क को लेकर सख्ती करनी पड़ेगी। मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी। वैक्सीनेशन के सेंटरों की संख्या दोगुनी की जाएगी यानी 500 से 100 की जाएगी। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुबह 9 से रात 9 बजे तक वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंती अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के सम्मुख मांग रक्खी है कि बढ़ते केसों को ध्यान मे रखकर अब वैक्सीनेशन को सभी के लिए अनिवार्य कर दिया जाए। अभी तक कोरोना वॉरियर्स के अतिरिक्त 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों और पहले से गंभीर रोगो से पीड़ित 45 साल से अधिक आयू के नागरिकों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा हे।
गुजरात सरकार कोरोना संक्रामण से बचाव के लिए तेयार ।
भारत के राज्य गुजरात में कोरोना संक्रामण दोबारा तीव्र गति से बढ़ना शुरू हो रहा है। कुछ दिन पहले ही राज्य में कोरोना संक्रामण के 1276 नए रोगी पाये गए थे , जो इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी संख्या लगती है। इस सीतिथि देखते हुए गुजरात सरकार सक्रिय है और अहमदाबाद व सूरत शहरों में रात के कर्फ्यू को और भी सख्त कर दिया गया है। इन दोनों शहरों में अब रात के दस बजे के बजाय नौ बजे से ही सुबह छे बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। शनिवार और रविवार को शॉपिंग मॉल्स को भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिये गए है।
कोरोना संक्रामण के कारण एक दूसरे राज्य मे यात्रा करने पर यात्रियों की कड़ी निगरानी ।
भारत मे एक दूसरे राज्य मे यात्रा करने वाले नागरिकों पर कड़ी नज़र राखी जा रही हे महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कोरोना संक्रामण की बढ़ती गति से देश के बाक़ी राज्यों के नागरिकों की भी चिंता बढ़ गई हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रामण के 80.63% नए मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्ती्सगढ़ से प्राप्त हो रहे हे । अब देश के अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों के लिए क्वारंटीन से लेकर नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट जैसी पाबन्दियाँ लगाई जा रही हैं।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।