पुजारा के खेल से टीम मैनेजमेंट खुश नहीं, अभ्यास मैचों में ठीक नहीं खेले तो हो सकते हैं बाहर ।

पुजारा के खेल से टीम मैनेजमेंट खुश नहीं, अभ्यास मैचों में ठीक नहीं खेले तो हो सकते हैं बाहर ।
पुजारा के खेल से टीम मैनेजमेंट खुश नहीं, अभ्यास मैचों में ठीक नहीं खेले तो हो सकते हैं बाहर । 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के द्वारा 8 विकेट से करारी हार बर्दाश्त करनी पड़ी। इसके बाद से ही इंग्लैंड के विरुद्ध आने वाले अगस्त-सितंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम तेयार करने पर चर्चा छिड़ गई है। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट दूसरी दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा के अभी के प्रदर्शन से अप्रसन्न है।

भारतीय खेलों का खेमा टेस्ट सीरीज से पहले दो अभ्यास मैच करवाने की तैयारी में है। इन मुकाबलों में अगर पुजारा अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए तो इसमे कोई संदेह नहीं हे कि उन्हें भारत की क्रिकेट टीम प्लेइंग-11 से बाहर होना पढ़ सकता है।

  • 5 मैचों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे।
  • टीम के बाक़ी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा है।
  • शुभमन गिल का भी लगातार निराशाजनक प्रदर्शन।
  • जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन भी प्राशन चिह्न के घेरों में है।
  • एक अभ्यास मैच घोषित हो गया है।

5 मैचों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे।

यदि पुजारा प्लेइंग-11 से अलग होते हैं तो कप्तान विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। विराट ने इंग्लैंड के विरुद्ध इंग्लैंड में 2018 में खेली गई सीरीज में 5 मैचों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया के समाचार के अनुसार, यदि पुजारा बाहर हो जाएंगे तो विराट नंबर-3 पर आते हैं तो मिडिल ऑर्डर में लोकेश राहुल या हनुमा विहारी में से किसी एक खिलाड़ी को अवसर दिया जा सकता है। विहारी ने इंग्लैंड में इस वर्ष काउंटी मैच भी खेले हैं।

टीम के बाक़ी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा है।

खिलाड़ी पुजारा मज़बूत तकनीक के बल्लेबाज माने जाते हैं। परन्तु, पिछले कुछ समय से उनका खेल लगभग निराशाजनक है। वे डेड डिफेंस के अतिरिक्त विशेष कुछ नहीं कर पा रहे हैं और उनकी बेहद धीमी बल्लेबाजी से टीम के बाक़ी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता है। ऐसा भी देख नहीं गया है कि पुजारा धीमी बल्लेबाजी करते हुए लंबी पारी खेलते हैं। जून 2019 से उन्होंने 9 अर्धशतक अवश्य बनाए थे परन्तु उनका प्रतिशत सिर्फ़ 28 का रहा है।

शुभमन गिल का भी लगातार निराशाजनक प्रदर्शन।

पुजारा के अतिरिक्त ओपनर शुभमन गिल का भी लगातार निराशाजनक प्रदर्शन भी टीम इंडिया के लिए ओर एक चिंता का विषय बना हुआ है। इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई में इसी वर्ष फरवरी माह में अर्धशतक ज़माने के बाद गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 0, 14, 11, 15*, 0, 28 और 8 रन की पारी खेली है। भारत के पास अब एक और विकल्प यह है कि राहुल द्वारा ओपनिंग कराई जाए और गिल को नंबर-3 पर खेलने का अवसर दिया जाए। इस स्थिति में विराट भी अपनी पसंद के नंबर-4 पर खेलते रहें।

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन भी प्राशन चिह्न के घेरों में है।

तेज गेंदबाजी के स्थान पर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन भी प्राशन चिह्न के घेरों में है। बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेहद साधारण गेंदबाजी की थी और कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। खेल के अनुसार से भी उनकी लेंथ भी अच्छी नहीं थी। यदि बुमराह तुरन्त फॉर्म में वापसी नहीं करते हैं तो उनके स्थान पर मोहम्मद सिराज या शार्दूल ठाकुर में से किसी एक को अवसर दिया जा सकता है। यदि भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ शुरू करता है तो सिराज और शार्दूल एक साथ भी खेल भी अच्छी तरह से खेल सकते हैं।

एक अभ्यास मैच घोषित हो गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के कहने पर BCCI ने इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया है कि टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दो अभ्यास मैच खेलने दिए जाएँ। माना जा रहा है कि इंग्लैंड लायंस (इंग्लैंड की ए टीम) के विरुद्ध एक अभ्यास मैच घोषित हो गया है। दूसरा मुकाबला किस टीम से होगा इस पर चर्चा जारी है। इन दोनों मुकाबलों में प्रदर्शन के आधार पर पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 चुनी जा सकती है। पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होने जा रहा हे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ