सबसे अधिक 75 सीटें जीत कर बनी जम्मूकश्मीर की सब से बड़ी राजनेतिक पार्टी ।
भा जा पा के बारे मे यदि आज से दस वर्ष पहले की बात करे तो उनके पास केवल कार्यकर्ता थे वोटर को इस राजनीतिक पार्टी के बारे मे कुछ भी ज्ञात नहीं था । जम्मूकश्मीर के वोटर को लगता था की यदि मे वोट दूँ तो शायद वह वोट किसी काम नहीं हे क्योंकि बहुत कम लोगो की इसकी जानकारी थी ओर इसकी शाखाएँ भी कम थी । जम्मूकश्मीर मुस्लिम बहुल राज्य होने के कारण विपक्षी पार्टियां आम जनता को भारत की किसी भी राजनीतिक पार्टी से दूर रहने को कहते थे, आम जनता को भ्रमित करते थे की यदि भारत की कोई पार्टी यहाँ जीत जाएगी तो सत्ता भारत के हाथ चली जाएगी । आम जनता को धारा 370 ओर 35 - A जेसी धाराओं के द्वारा जम्मूकश्मीर को स्वतंत्र रखने का ज्ञान बाँट बाँट कर राज करते रहे, जब से केंद्र मे भा जा पा की सरकार आई हे भारत के हर मुसलमान को अनुभव हो रहा हे की यह भी आम राजनेटिक पार्टियों जेसी हे । भारत मे भी भा जा पा के विरुद्ध विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने यही प्रचार किया हे की यह मुस्लिम विरोधी पार्टी हे । यदि भारत मे विपक्षी पार्टियां यह प्रचार कर रही हे तो आप अनुमान लगा सकते हे की जम्मूकश्मीर मे केसा प्रचार हो रहा होगा । भा जा पा ने मुस्लिम महिलाओं की रक्षा के लिए , एक रूड़ी वादी परंपरा ट्रिपल तलाक पर पाबंदी लगाई ओर कड़े नियम बनाए इसी कारण मुस्लिम महिलाओं ने भा जा पा को समर्थन दिया ओर आज मुस्लिम समाज के पुरुष भी विचार करने लगे हे की भा जा पा उनके विरुद्ध नहीं हे ।
डीडीसी चुनाव मे किस पार्टी को कितनी सीटें मिली निमान लिखित हे ।
- BJP - ----------------75
- NC - -----------------67
- INDEPENDENT - 49
- PDP - ----------------27
- INC - ----------------26
- JKAP ----------------12
- JKPC-----------------08
- CPI (M) -------------05
- JKPM ----------------03
- PDF ------------------02
- BSP ------------------01
भा जा पा ने क्षेत्रीय पार्टियों को हिला के रख दिया जिनमे नेशनल कोन्फ्रेंस प्रमुख हे , 1946 मे शुरू हुई पार्टी जिसका नाम पहले मुस्लिम कोन्फ्रेंस था अब नेशनल कोन्फ्रेंस हे दूसरे नंबर पर पहुंचाया । मुस्लिम कोन्फ्रेंस की नीव मुसलमानो की रक्षा ओर महाराजा हरी सिंह के विरोध करने के लिए रक्खी थी , शेख मुहमद अब्दुला को लग रहा था की भारत मे राजे रजवाड़े समाप्त हो रहे हे ओर यही अवसर हे जब एक राज नेतिक पार्टी बनाकर महाराजा हरी सिंह के विरुद्ध प्रचार कर उनको भी गद्दी से हटाकर खुद राज किया जाए । पाकिस्तान के हमला करने के बाद काम काफी मुश्किल हो गया क्योंकि महाराजा हरी सिंह ने भारत मे अपने राज्य को सम्मिलित कर दिया , फिर भी मुसलमानो की एक बड़ी राज नेतिक पार्टी होने के करण इस पार्टी को भी कुछ विशेषतए दी गई ।
भा जा पा ने पिछले बार के चुनाव मे उनके बराबर की पार्टी PDP की भी हालत खराब कर दी पिछले चुनाव मे PDP ओर BJP की सीटें बराबर थी ओर अबकी बार धरती ओर आकाश की दूरी हे । इन DDC चुनावो ने कुछ नए राजनीतिक समीकरणों को भी जन्म दिया जो जम्मूकश्मीर के भविष्य के एक अच्छा संकेत हे । जम्मूकश्मीर की आम जनता अब राजनीति मे नए लोगो की मांग कर रहे हे ओर इसी कारण अब के चुनाव मे तीसरे नंबर पर स्वतंत्र प्रत्याक्षी अधिक आए हे ।
जम्मूकश्मीर मे भी महिलाओं ने बा जा पा को समर्थन दिया ।
भा जा पा ने जम्मूकश्मीर की महिलाओं को पेतरिक संपत्ति का अधिकार दिलाया जो 1947 से लागू था की यदि
जम्मूकश्मीर की कोई लड़की किसी ओर राज्य के लड़के से शादी करगी तो उसको पेतरिक संपत्ति नहीं मिलेगी । इसके विरुद्ध पहले भी जम्मूकश्मीर की महिलाओं ने माग की थी मगर उनकी मांग को किसी भी सरकार ने नहीं सुना, जब भा जा पा द्वारा जम्मूकश्मीर से धारा 370 के सभी उल्टे सीधे नियमो को निष्क्रिय किया गया तो उसमे जम्मूकश्मीर की महिलाओं के विरुद्ध धारा को भी समाप्त किया । आज जम्मूकश्मीर की महिला को भी वही अधिकार प्राप्त हे जो भारत की किसी ओर अन्य राज्य की महिला के अधिकार हे । पेतरिक संपत्ति अधिकार मिलने के कारण महिलाओं ने भा जा पा को समर्थन दिया ।
चुनाव प्रचार मे केन्द्रीय प्रचारकों ने कड़ी मेहनत की ।
भा जा पा के केंद्र के प्रचारक सईद शाहनवाज़ ओर अनुराग ठाकुर पहले दिन से अंतिम दिन तक जम्मूकश्मीर मे डट्टे रहे दिन रात चुनाव प्रचार किया केंद्र ओर राज्य के बीच ठीक से ताल मेल बैठाया गया ओर आज यदि भा जा पा जम्मूकश्मीर मे सबसे बड़ी पार्टी बनी हे तो इस श्रेय इन दोनों को जाता हे । बाकी राजनीतिक पार्टियों की तरह पाच सितारा होटल से प्रचार करने के बजाए इन दोनों ने जम्मूकश्मीर के गली मोहल्लो तक अपनी पहुँच दिखाई ।
जम्मूकश्मीर के आम नागरिक से मिलकर पार्टी के बारे मे जानकारी दी उनको भा जा पा को वोट देने के लिए प्रेरित किया, स्थानीय नेताओ से कंधे से कंधा मिलकर काम किया ।
0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।