
जसपीत बुमराह ओर संजना गणेशन
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओर टीवी कलाकार संजना गणेशन 15 मार्च को विवाह के बंधन में बंध गए। एक निजी कार्यक्रम में बिलकुल सादगी से विवाह हुआ। इस विवाह मे बुमराह और संजना के परिवार वाले और बेहद करीबी मित्र ही शामिल हुए। विवाह के चित्र सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बुमराह ने स्वयं ही इस विवाह की जानकारी दी।
जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट किया, 'प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी क़िस्मत बदल देता है।'
- दोनों पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
- जसप्रीत बुमराह टी-20 और वनडे सीरीज मे भी भाग नहीं ले रहे हे।
दोनों पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
क्रिकेट खिलाड़ी जसपीत बुमराह ने अपने ट्विटर द्वारा सूचित किया कि प्रेम हमें एक दूसरे के समीप ले आया , हमने एक साथ अपने नए सफ़र की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी ज़िन्दगी के सबसे प्रस्स्न दिनों में से एक है और हम अपनी विवाह और प्रस्न्न्ता का समाचार आप सबके साथ साझा कर रहे हैं। जसपीत बुमराह और संजना गणेशन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। समाचारो के अनुसार यदि हम आंकलन करे तो ज्ञात होता है कि इन दोनों में से किसी ने भी अपने प्रेम की पुष्टि नहीं की थी। पाठकों को ज्ञात होगा कि बुमराह इस समय विशाव मे सबसे तेज़ गेंदबाजों में गिने जाते हैं।
जसप्रीत बुमराह टी-20 और वनडे सीरीज मे भी भाग नहीं ले रहे हे।
समाचारों के अनुसार शायद इसी कारण जसपीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलने का फ़ैसला किया होगा और वह सीरीज मे भाग न लेकर अपने विवाह की ही तैयारी में लगे हुए थे। वह इंग्लैंड के विरुद्ध चल रही टी-20 और वनडे सीरीज मे भी भाग नहीं ले रहे हे।
0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।