![]() |
| क्रिकेट के खेल मे पंजाब किंग्स सबसे आगे, अभी तक के खेलो मे सबसे अधिक चौके लगाए । |
दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाने के समाचार हे।
क्रिकेट के खेल मे इंडियन प्रीमियर लीग का आरंभ 9 अप्रैल 2021 को होगा, और इसका अंतिम खेल का मुकाबला 29 मई को खेला जाना हे। अबकी बार कोरोना संक्रामण को देखते हुए भारत के कुल 6 शहरों में सभी इन मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की उपसितिथि को लेकर कहा जा रह है कि आरंभ में क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाने के समाचार हे, परन्तु बाद में इस विषय पर विचार किया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं हे कि कम ओवर का क्रिकेट का खेल सबसे अधिक पसंद किया जाता हे ओर इसी कारण इसका आयोजन भी किया जाता है क्योंकि इस खेल मे बल्लेबाज जमकर चौके व छक्के लगाते दिखाई देते हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है।
सबसे अधिक चौके लगाकर (पंजाब किंग्स) प्रथम स्थान पर है ।
क्रिकेट के इस खेल मे एक बार फिर से आइ पी एल (IPL) के 14वें सीजन में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, लेकिन क्या आपको जानकारी है कि आइ पी एल (IPL) के हर सीजन में किस टीम ने सबसे ज़्यादा चौके लगाए हैं। वैसे आइ पी एल (IPL) के एक सीजन में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) प्रथम स्थान पर है और उसका ये रिकॉर्ड अब तक क़ायम है। पंजाब किंग्स ने वर्ष 2014 में कुल 389 चौके लगाए थे जो एक सीजन में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा चौके हैं ओर वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आती हैं जिनहोने वर्ष 2018 में सबसे ज़्यादा 383 चौके लगाए थे।
पहले सीजन मे मुंबई इंडियंस टीम प्रथम स्थान पर थी ।
क्रिकेट खेल आइ पी एल (IPL) के हर सीजन में सबसे अधिक चौका लगाने के मामले में मुंबई इंडियंस प्रथम स्थान पर है और इस टीम ने पिछले 13 में से कुल 6 सीजन में सबसे अधिक चौके लगाने का काम किया है। ओर इस खेल आइ पी एल (IPL) के पहले सीजन अर्थात वर्ष 2008 में सबसे ज़्यादा चौके राजस्थान के द्वारा लगाए गए थे तो वहीं पिछले सीजन यानी वर्ष 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम प्रथम स्थान पर थी और इस टीम के द्वारा कुल 359 चौके लगाए गए थे।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।