फिल्म सिटि उत्तर प्रदेश पिछले कुछ दिनो से चर्चा मे हे ओर जीतने मूह उतनी बाते चल रही हे कुछ लोगो का मत हे की यह भा जा पा की राजनीति के कारण हो रहा हे । कुछ लोग इसको इस दृष्टि से देख रहे हे की शिव सेना ओर भा जा पा का महाराष्ट्र मे गठबंधन टूट गया हे ओर इस के बदले मे उत्तर प्रदेश मे फिल्म सिटि का निर्माण हो रहा हे । समाजवादी पार्टी का कहना हे की इस की नीव तो नेता जी मुलायम सिंह ने रक्खी थी, ओर भी कई राजनेटिक पार्टियां अपना अपना मत रख रही हे । कुछ राजनेतिक पार्टियाँ कह रही हे की कोरोना कॉल मे देश के बारे मे कुछ काम किया जाना चाहिए एसे समय मे फिल्म सिटि का निर्माण कर देश के लोगो का धन ओर समय बर्बाद हो रहा हे ।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पर ताना दिया की साधू भी अब होटल मे रहने लगे ।
फिल्म सिटि उत्तर प्रदेश की चर्चा पिछले दिनो मे इस कारण आई की मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ जी मुंबई गए थे ओर वहाँ कुछ अभिनेताओं से बेठक की थी ओर इस निर्माण के बारे मे उनसे ओर अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाही । जिस होटल मे मुख्यमंत्री ओर अभिनेताओं की बेठक हो रही थी मुंबई की कुछ राजनेतिक पार्टियों ने होटल के बाहर बोर्ड लगा दिया की कहाँ राजा भोज ओर कहाँ गंगू तेली , साधू भी अब होटल मे रहने लगे । एक ठग आया हे ओर महाराष्ट्र से काम ठगने आया हे इत्यादि, हालांकि की शिव सैनिकों ने ओर मुबाई स्टेट ऑफिस ने वह बोर्ड ओर होडिंग्स तुरन्त हटा दिये । कुछ भी हो मुबाई मे राजनीति किस ओर जा रही हे यह देश से कुछ भी छुपा नाही हे ।
मुंबई मे राजनेतिक परिवर्तन के कारण उत्तर प्रदेश मे इस की माग बढ़ गई थी ।
फिल्म सिटि उत्तर प्रदेश के लिए यह मांग पिछले कुछ समय से हो रही थी, इसकी मांग सिने जगत के उच्च अभिनेताओ के द्वारा रक्खी गई थी । अभी तक किसी रज्नेतिक दल या किसी मुखमंत्री ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था इससे फिल्म जगत के अभिनेता काफी निराश थे, पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र मे राज नेतिक गतिविधियों के कारण इस की मांग तेज़ हो गई थी । जम्मूकश्मीर, पंजाब, हिमांचल प्रदेश , हरयाणा , दिल्ली, राजस्थान उत्तर प्रदेश, बिहार सहित ओर 8 से 10 राज्यो के अभिनेता इसकी मांग कर रहे थे । महाराष्ट्र मे राजनेतिक गतिविधियों ओर नशे के कारोबार करने वालों के दखल के कारण भा जा पा पर दबाव पढ़ रहा था ओर इसी विषय को तुरन्त संभालने के लिए योगी जी को इस काम की बागडोर संभालनी पड़ी ।
जानकरो के अनुसार उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी निर्माण कार्य एक वर्ष पहले ही शुरू होगा ।
फिल्म सिटि उत्तर प्रदेश का कार्य ज़ोरों पर हे ओर इसका कार्य युद्ध सत्तर पर हो रहा हे पिछली समाजवादी सरकार के समय 300 एकड़ भूमि आवंटित की गयी थी जो अब भा जा पा सरकार ने 1000 एकड़ कर दी हे । राम लीला के समय दस से पंद्रह दिन राम लीला का भी मंचन हो रहा था तो अभिनेताओं की ओर योगी जी बेठकें भी हो रही थी । इस दिशा मे जानकारों की राय मे अब केवल एक वर्ष के भी कम समय मे यहा फिल्म निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा, जिस प्रकार से योगी जी दिन रात इस काम मे लगे हे बिलकुल सम्भव हे ओर दिखाई भी दे रहा हे । पिछले दिनो मे इस सिलसिले मे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ओर अभिनेताओं की बेठके चल रही हे ओर चर्चाओं का बाज़ार गरम हे , जितने मूह उतनी बाते ।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।