हिमाचल प्रदेश कोरोना संक्रमण आया काबू में अब ठीक होने की दर 97.83 हे, अगले माह प्रथम सप्ताह से स्कूल खोलने की तेयारी।

हिमाचल प्रदेश कोरोना संक्रमण आया काबू में अब ठीक होने की दर 97.83 हे, अगले माह प्रथम सप्ताह से स्कूल खोलने की तेयारी।
हिमाचल प्रदेश कोरोना संक्रमण आया काबू में अब ठीक होने की दर 97.83 हे, अगले माह प्रथम सप्ताह से स्कूल खोलने की तेयारी।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण को काबू करने का सुंदर प्रयास किया हे, इस समाय की सितिथि के अनुसार संक्रमण की दर 97.83 हे। इसको यदि हम ओर सरल भाषा में समझे तो यदि राज्य में 100 नागरिक संक्रमित होते हे तो उनमे 97 / 98 ठीक हो जाते हे 1 / 2 की मृत्यू हो जाती हे जिसमे 1% अधिक आयू वर्ग के नागरिक होते हे।

हिमाचल प्रदेश से प्राप्त समाचारों के अनुसार कल के आंकड़ो की बात करे तो कोरोना वायरस संक्रमण से दो नागरिकों की मृत्यू के समाचार प्राप्त हुए है। इन दो मृत्यू के बारे मे पहली डिस्ट्रिक मंडी मे ओर दूसरी कांगड़ा के जिले में हुई हैं। डिस्ट्रिक मंडी की 62 वर्षीय महिला ओर  डिस्ट्रिक कांगड़ा की 65 वर्षीय महिला की मृत्यू की जानकारी प्राप्त हुई है। समाचारों के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 3 हज़ार 493 नागरिकों की मृत्यू हो चुकी है। इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 1 सो 15 नए प्रकरण प्राप्त हुए हैं।

  • हिमाचल प्रदेश् में करीब ढाई लाख संक्रमित नागरिकों में अब 935 नागरिक संक्रमित रेह गए हें।
  • अगस्त माह प्रथम सप्ताह से हिमाचल में सकूल खोलने की तेयारी।
  • राजधानी शिमला में तीन ओर एस डी एम कार्यालय खोलने कि अनुमति।
  • सरल प्रक्रिया द्वारा रोजगार सीधी भर्ती पर कार्य शुरू।
  • शहीद सैनिको के सम्मान में शहीद सूबेदार संजीव कुमार के नाम पर सकूल का नाम।

हिमाचल प्रदेश् में करीब ढाई लाख संक्रमित नागरिकों में अब 935 नागरिक संक्रमित रेह गए हें।

इस समय हिमाचल के कुछ जिलों के अनुसार जेसे मंडी जिले में 37, चंबा में 17, कांगड़ा में 16, शिमला में 13, हमीरपुर में 11, बिलासपुर में 8, कुल्लू में 6, ऊना में 4, सिरमौर में 2 और सोलन जिले में सबसे कम एक प्रकरण कोरोना संक्रमित आया है। प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 204800 मामले संक्रमित आ चुके हैं। इनमें से अब तक 200352 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और आज 119 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 935 नागरिक संक्रमित नागरिक रेह गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले नागरिकों की संख्या भी अब  97.83 प्रतिशत पहुँच चुकी है यह विशेष समाचार हे ।

अगस्त माह प्रथम सप्ताह से हिमाचल में सकूल खोलने की तेयारी।

प्रदेश हिमाचल में साढ़े तीन माह के बाद अब स्कूल खुलने जा रहे हैं। छात्र 2 अगस्त से स्कूल आ पाएंगे। राज्य में अब कोचिंग संस्थान और ट्यूशन सेंटर भी खुलेंगे। ये सेंटर अगस्त के आखिरी सप्ताह 26 जुलाई से खुलेंगे। मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया हे कि स्कूलों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाई गई एस ओ पी का सख्ती से पालन करना होगा। मंत्रिमण्डल ने एस ओ पी के साथ कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूल खोलने को अनुमति दे दी गयी है। इन कक्षाओं के लिए आवासीय व आंशिक आवासीय स्कूल भी एसओपी के साथ खोले जा सकेंगे।

राजधानी शिमला में तीन ओर एस डी एम कार्यालय खोलने कि अनुमति।

हिमाचल राज्य मंत्रिमंडल द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए ज़िला कुल्लू के निरमंड और ज़िला शिमला के कोटखाई और जुब्बल में तीन एस डी एम कार्यालय खोलने को अनुमति दी है। बैठक में सिरमौर ज़िला के विकास खंड पांवटा साहिब के पुनर्गठन से तिरलोधार में नया विकास खंड बनाने का निर्णय भी लिया गया हे। मंडी ज़िला के सुंदरनगर और बल्ह विकास खंडों के पुनर्गठन से धनोटू के शेगली में नया विकास खंड बनाने का भी निर्णय लिया गया हे। विश्वविद्यालयों के शोध विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित तिथियों से विश्वविद्यालय आने की अनुमति प्रदान की जाएगी। कैबिनेट ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं के छात्राें को पढ़ाई सम्बंधी कठिनाई के प्रति डाउट क्लियर करने के लिए अगले माह 2 अगस्त माह से स्कूल आने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया हे ।

सरल प्रक्रिया द्वारा रोजगार सीधी भर्ती पर कार्य शुरू।

कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती द्वारा  आई टी के 100 पद भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यरत चालकों के खाली तीन पदों को दैनिक वेतन भोगी के आधार पर चालक रखने की अनुमति दी है। राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के विभाग में चौकीदार के भी 5 खाली पद दैनिक वेतन भोगी आधार पर चोकीदार रखने का भी निर्णय लिया गया है।

शहीद सैनिको के सम्मान में शहीद सूबेदार संजीव कुमार के नाम पर सकूल का नाम।

मंत्रिमंडल हिमाचल प्रदेश द्वारा बिलासपुर ज़िला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का नाम बदलकर अब शहीद सूबेदार संजीव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ रखने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की हे। शहीद सूबेदार संजीव कुमार को उनकी वीरता एवं साहस के लिए मरणोपरांत शहीद सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। बैठक में राज्य में कोरोना वाइरस संक्रमण की स्थिति, ओर कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों और शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम, यू जी-सी के दिशा-निर्देशों व शिक्षा संस्थानों को खोलने पर भी मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुति दी गई हे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ