 |
| सशत्र सीमा बल |
सशत्र सीमा बल मे कुल रिक्त स्थान 1522 हे जिनके लिए आवेदन मांगा गया हे ।
सशत्र सीमा बल महानिदेशक कार्यालय गृहमंत्रालय भारत सरकार अपने बल मे कांस्टेबल विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए देश के नव युवको को भाग लेने की लिए आमंत्रित करता हे । आवेदको को इस मे भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, भर्ती बोर्ड ठीक से भरे गए आवेदनो की जांच करेगा ओर आवेदकों द्वारा संपर्क सूत्रों जेसे ईमेल मोबाइल नंबर पर सूचना भेज कर एड्मिट कार्ड जारी करेगा । सशत्र सीमा बल के लिए आवेदको को ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा तभी जाकर वह बताए गए परीक्षा केन्द्रों मे अपनी परीक्षा दे पाएंगे । आवेदकों से निवेदन हे की ऑनलाइन फॉर्म अच्छी तरहा से समझ कर भरे, अधूरे कम जानकारी वाले आवेदनो को सविकार नहीं किया जाएगा । आवेदको को किसी प्रकार का आने जाने का ओर रहने की सुविधा नहीं दी जाएगी ओर आवेदक निर्देशित स्थान पर एक सप्ताह तक रहने खाने पीने की व्यवस्था स्वयं करेंगे । परीक्षा एक सप्ताह तक चलेगी ,
सशत्र सीमा बल के लिए पूरे भारत के आवेदक आवेदन कर सकते हे ओर पूरे भारत मे कहीं भी उनको नियुक्त किया जाएगा , यह केंद्र सरकार गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता हे
पदों के प्रकार व योग्यता निमंलिखित हे ।
सशत्र सीमा बल कांस्टेबल ड्राईवर (केवल पुरुष )
रिक्त स्थान - 574
आयु :- 21 वर्ष से 27 वर्ष ।
शिक्षा - 10th पास या इसके समकक्ष किसी मान्यता बोर्ड द्वारा , आवेदक के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंसे हो ।
सशत्र सीमा बल कांस्टेबल (लबोट्ट्री असिस्टेंट )
रिक्त स्थान - 21
आयु :- 18 वर्ष से 25 वर्ष ।
शिक्षा - 10th पास विज्ञान विषय सहित किसी मान्यता बोर्ड द्वारा , आवेदक के पास लबोट्ट्री असिस्टेंट कोर्स का प्रमाण पत्र होना चाहिए वह भी किसी मान्यता प्राप्त संस्था से जो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्य हो ।
सशत्र सीमा बल कांस्टेबल (पशु चिकित्सा )
रिक्त स्थान - 161
आयु :- 18 वर्ष से 25 वर्ष ।
शिक्षा - 10th पास विज्ञान विषय सहित किसी मान्यता बोर्ड द्वारा , कम से कम एक वर्ष का अनुभव मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सालय द्वारा प्रमाणित ।
सशत्र सीमा बल कांस्टेबल आया (केवल महिलाओं के लिए )
रिक्त स्थान -
आयु :- 18 वर्ष से 25 वर्ष ।
शिक्षा - 10th पास विज्ञान विषय सहित किसी मान्यता बोर्ड द्वारा , किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्स की पूरी ट्रेनिंग ली हो ओर प्रमाण पत्र भी हो । कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव भी हो ।
सशत्र सीमा बल कांस्टेबल (कारपेंटर पलम्बर पेंटर)
रिक्त स्थान - 03
आयु :- 18 वर्ष से 25 वर्ष ।
शिक्षा - 10th पास या इसके समकक्ष किसी मान्यता बोर्ड द्वारा , दो वर्ष का कार्य अनुभव या एक वर्ष का कोर्स किया हो किसी मान्यता प्राप्त ITI संस्थान से या इस से अधिक परन्तु संबन्धित विषय मे परीक्षा के दोरण पास भी होना होगा ।
सशत्र सीमा बल कांस्टेबल (कुक / वाशरमेन / नाई / सफ़ाईवाला / वॉटर करियर /वेटर /दर्जी इत्यादि )
रिक्त स्थान -
कुक -पुरुष -232 / कुक - महिला -26 /
वाशरमेन पुरुष - 92 / वाशरमेन महिला 28 /
नाई -पुरुष - 75 / नाई महिला -28
सफ़ाईवाला पुरुष -89 / सफ़ाईवाला महिला -28
वॉटर करियर पुरुष - 101 / वॉटर करियर महिला -12
वेटर पुरुष - 1
आयु :- 18 वर्ष से 23 वर्ष ।
सशत्र सीमा बल मे आबेदन के लिए शिक्षा - 10th पास या इसके समकक्ष किसी मान्यता बोर्ड द्वारा , दो वर्ष का कार्य अनुभव संबन्धित पद का । दो वर्ष का कोर्स किया हो किसी मान्यता प्राप्त ITI संस्थान से । जो सब कम जनता तो उन आवेदको प्राथमिकता दी जाएगी ।
सशत्र सीमा बल द्वारा आवेदको से निवेदन हे की यह जानकारी का कुछ अंश हे पूर्ण नहीं हे अच्छा होगा आप भर्ती विभाग की नोटिफ़िकेशन ठीक से पड़े तभी आवेदन करे । नीचे दिये गए लिक पर आप क्लिक करेंगे तो आप स्वयं नोटिफ़िकेशन पढ़ सकते हे ओर अपने हिसाब से किस पद के लिए आवेदन करना हे समझ सकते हे । यदि स्वयं समझने मे कठिनाई आती हे तो अपने किसी जानकार द्वारा जिसको अङ्ग्रेज़ी भाषा का ठीक से ज्ञान हो उनसे भी पड़वा ले ओर तभी कोई निर्णय ले ।
सशत्र सीमा बल के लिए जिन आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की असुविधा अनुभव कर रहे हो तो किसी ओर से भी अपना फॉर्म भरवा सकता हे जेसे साइबर केफे जाकर ओर जो आवेदक पूर्ण जानकारी रखते हो उनको भी अच्छी तरहा से समझ कर फॉर्म भरना चाहिए ।
सशत्र सीमा बल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15-12-2020
सशत्र सीमा बल परीक्षा शुल्क केवल 100-00 (सो रुपए ) हे जो क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड अथवा नेट बेंकिंग द्वारा फॉर्म भरने के साथ ही ऑनलाइन जमा करना होगा ।
सशत्र सीमा बल आवेदन के लिए नोटिफ़िकेशन ।
सशत्र सीमा बल मे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ।
अभी इस समय कहाँ कहाँ भर्ती हो रही हे ताज़ा अपडेट के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें। ↓
0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।