![]() |
| श्री दलाई लामा अवतार अभी जीवित हें । |
डोगरा इतिहास के अनुसार 1947 तक तिब्बत जम्मूकश्मीर का भाग था ।
दलाई लामा तिब्बत के धर्म के गुरु हे ओर जब चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया तो उन्होने भारत को चुना ओर भारत मे रह रहे हे परन्तु चीन को तिब्बत छिन जाने का डर हे ओर इसी लिए उनकी जासूसी करवाता रहेता हे । चीन पूरी जानकारी रखना चाहता हे की दलाई लामा भारत साथ मिलकर उस पर क्या मंथन कर रहे हे , यदि हम तिब्बत की जन्म कुंडली देखे तो यह 1947 तक जम्मूकश्मीर का भाग था । महाराजा हरी सिंह जम्मूकश्मीर इतिहास मे लिखा हे की तिब्बत जम्मूकश्मीर का भाग हे ओर स्वतंत्र हे यदि कभी चीन ने कुछ गड़बड़ किया तो डोगरा सेनाओ ने मार मार कर भगाया हे । तिब्बत पर चीन ने 1947 के बाद कब्जा किया हे इसका कारण हे जम्मूकश्मीर पर पाकिस्तान का हमला ओर भारत के उस समय की राजनीति ।
जो जासूसी करवा सकता हे वह हत्या भी करवा सकता हे ।
दलाई लामा की जासूसी करने वाले चीनी नागरिक हे जिनका नाम चार्ली पेंग ओर कार्टर ली हे इनके खिलाफ अगस्त मे ED ने हवाला के द्वारा मनी लोंडरींग का केस दर्ज किया था । ED को गुप्त सूचना मिली थी की दिल्ली के आसपास कुछ चीन के लोग हवाला के द्वारा मनी लोंडरींग का काम कर रहे हे ओर कार्यवाही की गई तो इनविन लोजीस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का पत्ता चला । छानबीन आगे बड़ी तो जिस एड्रैस पर यह कंपनी दर्ज थी वहाँ इसका कोई नाम ओ निशान नहीं था । यह चीन के नागरिक फर्जी कंपनी बनाकर भारत का लाखों करोड़ों टेक्स की हेरा फेरि करते थे , जब इन पर ओर अधिक दबाओ डाला गया तो इनहोने यह कबूल किया की हम दलाई लामा की भी जासूसी करते हे । अभी छान बीन जारी हे परन्तु प्रशन खड़ा हो जाता हे की हो जासूसी करवा सकता हे वह हत्या भी करवा सकता हे अतः दलाई लामा की सुरक्षा अवशयक हे ।


0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।