![]() |
| इस चित्र को दिखाया जाना केवल उदाहरण हे यह वह हवाई जहाज़ नहीं हे ओर न ही लेख से संबंध हे । |
पाकिस्तान के हवाई जहाज़ ज्फ़्त होने शुरू, हवाई यात्रा बाधित समाप्ती की ओर देश ।
पाकिस्तान मे जितने भी हवाई जहाज़ हे अधिकांश किराये पर चल रहे हे या फिर लोन पर चल रहे हे, ओर अधिकांश मुस्लिम देशो से लिए गए हे । अब हर मुस्लिम देश अपना कर्ज़ डूबता देख कर उसे वसूलना चाहता हे इस बात को सब से पहले सऊदी अरब ने समझ लिया ओर पूरे पाकिस्तान की कीमत तीन सो अरब डोलोर लगा कर दो सो अरब डोलोर वसूल भी लिए अब एक सो अरब डोलोर बाकी हे ओर कोई देश इसको करज नहीं दे रहा हे अर्थात पाकिस्तान की कीमत एक सो अरब डोलोर हे ।
मलेशिया का करज हे एक सो अरब डोलोर ।
सऊदी अरब के बाद दूसरे नंबर पर मलेशिया आता हे जिसका कर्ज़ पाकिस्तान को देना हे ओर यह करीब एक सो अरब डोलोर हे ओर पाकितान आना कानी कर रहा हे । पिछले दिनो पाकिस्तान ने मलेशिया का एक हवाई जहाज़ भेजा था कुछ सहायता मांगने के लिए , मलेशिया ने पहले पिछले कर्जे के बारे मे पूछा तो कोरोना बीमारी का बहाना बनाकर ओर कर्ज़ की मांगा । मलेशिया के कानून के अनुसार उनके जहाज़ को जप्त कर लिया ओर बाकी जहाज़ भी वापिस भेजने के आदेश जारी कर दिये हे । अब जिस किसी देश ने भी पाकिस्तान को हवाई जहाज़ किराए पर या लोन पर दे रखें हे सब वापसी की मांग कर रहे हे ।
पाकिस्तानी नागरिक हवाई यात्रा बाधित ।
पाकिस्तानी नागरिक पूरे विषव से कटे कोई भी देश अपना विमान पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता ओर पाकिस्तान के अधिकांश विमान किराये पर हे या लोन पर अब जिस भी देश मे जाएंगे जफ्त हो जाएंगे । आने वाले दिनो मे पाकिस्तान जाने के लिए केवल सड़क मार्ग होगा ओर इनके पड़ोसियों को पता हे की यह लोग केसे हे ।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।