महाराष्ट्र पुलिस द्वारा देश द्रोह का मामला ।
अभिनेत्री कंगना रणोत ने पिछले कुछ समय से ट्विटर पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ काफी कुछ लिखा हे ओर इनही ट्वीट्स को आधार बनाकर महाराष्ट्र पुलिस ने उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन मे एक FIR दर्ज की हे । इस FIR मे पुलिस ने सामान्य नागरिकों को आपस मे लड़वाने की बात ओर देश द्रोह का मामला दर्ज किया हे ओर इसी संबंध मे अभिनेत्री कंगना रणोत को समन भेज कर पुलिस स्टेशन बुलवाया था । समन मिलते ही इसके उत्तर मे अभिनेत्री कंगना रणोत पुलिस को अपने वकील द्वारा जवाब भेजा हे की उनके भाई की शादी हे ओर वह उपसिथिथ नहीं हो सकती हे जेसे ही शादी समाप्त होगी वह पुलिस स्टेशन पहुँच जाएगी ।
माननीय न्याय याल्य से आदेश प्राप्त कर ही गिरफ्तारी हो सकती हे ।
कंगना रणोत ने अपने वकील द्वारा न्याय याल्य मे अग्रिम जमानत के लिए भी याचिका लगाई थी , न्याय याल्य द्वारा उनकी याचिका पर सुनवाई हुई ओर न्याय याल्य ने अभिनेत्री कंगना रणोत को अग्रिम जमानत प्रदान की ओर पुलिस को हिदायत दी गई की वह अपनी पूछताछ कर सकते हे परन्तु उनको सीधा गिरफ्तार नहीं कर सकते । यदि पुलिस को अपना दावा मजबूत लगता हे ओर गिरफ्तार करना ज़रूरी हे तो भी माननीय न्याय याल्य से आदेश प्राप्त कर ही गिरफ्तारी हो सकती हे । माननीय न्याय याल्य ने अब अभिनेत्री कंगना रणोत को राज द्रोह के केस मे पुलिस के समुख 8 जनवरी को पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने व पुलिस को जांच मे सहयोग करने को आदेश दिया हे ।
अभिनेत्री कंगना रणोत महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हे ।
अभिनेत्री कंगना रणोत महाराष्ट्र सरकार के निशाने मे उस दिन आई जब उन्होने अपने एक ट्वीट द्वारा सरकार के बारे कुछ ट्विटर पर टिप्पणिया की थी । इन टिप्पणियों मे कंगना रणोत ने लिखा था की सरकार ठीक से काम नहीं कर रही हे ओर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या भी एक राजनेटिक साजिश हे । कुछ नशे के माफिया हिन्दी फिल्मी दुनिया ओर महाराष्ट्र सरकार मे गुप्त रूप से कार्यरत हे, कंगना रणोत ने यहाँ तक कहा था की यदि उनको सुरक्षा प्रदान की गई तो वह इन नशे के सोदगरों का पर्दाफाश करेंगी । इसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार ने उसके खिलाफ उल्टी सीधी कार्यवाही करनी शुरू कर दी जिसमे उनके घर को मुंबई मे तोड़ दिया गया था ।
पुलिस विभाग राज्नेतिक दबाव मे उनको परेशान करे कंगना रणोत ।
बात आगे बढती गई ओर कंगना रणोत ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ट्विटर पर लगातार ट्वीट किए । अब महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस विभाग को उनके ट्वीट्स पर करवाही करते हुए देश द्रोह का मामला दर्ज करने हो कहा ओर इसी करवाही के तहत महाराष्ट्र पुलिस समन पर समन भेज रही थी ओर पुलिस स्टेशन बुला रही थी । इससे पहले की पुलिस विभाग राज्नेतिक दबाव मे उनको परेशान करे कंगना रणोत ने अपने वकील द्वारा माननीय न्याय याल्य के प्रमुख अपनी प्रार्थना रक्खी ओर अपना बचाव किया ।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।