जम्मू कश्मीर मे सुरक्षाबलों को सोमवार को दो स्थानो पर कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने डिस्ट्रिक्ट किश्तवाड में एक आतंकी ठिकाने को बरामद किया। आतंकी ठिकाने से काफी मात्रा में हथियार मिले है। दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट बारामूला में आतंकियों के दो सहायता करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से कुछ ग्रेनेड भी बरामद हुए। यह जम्मू कश्मीर मे आतंकी हमला करने की की योजना बना रहे थे।
- जम्मू कश्मीर के इस इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन शुरू।
- जम्मू कश्मीर के इस ज़िले किश्तवाड़ से पिस्टल ओर ग्रेनेड बरामद ।
- राज्य जम्मू कश्मीर मे दुर्घटना करने से पहले ही कर लिया गिरफ्तार ।
जम्मू कश्मीर के इस इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन शुरू।
जम्मू कश्मीर से प्राप्त समाचारों के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना प्राप्त हुई थी कि डिस्ट्रिक्ट किश्तवाड जम्मू कश्मीर के छातरू क्षेत्र में आतंकी हलचल देखी गई है। यह क्षेत्र साउथ कश्मीर का रूट भी है। यहां से आतंकी कई बार पहले भी आ चुके है ओर आते जाते रहते हे। सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस तथा सेना ने जम्मू कश्मीर मे इस पूरे इलाके को घेर लिया ओर सर्च आपरेशन शुरू किया गया हे।
जम्मू कश्मीर के इस ज़िले किश्तवाड़ से पिस्टल ओर ग्रेनेड बरामद ।
जम्मू कश्मीर के इस डिस्ट्रिक्ट किश्तवाड मे हुए इस आपरेशन के दौरान जंगल में एक आतंकी ठिकाने को ढूंढ लिया गया हे ओर आतंकी ठिकाने से दो पिस्टल, राउंड तथा अन्य सामान को बरामद किया गया हे। इस सामान के बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र को घेर कर रखा गया है। ताकि पता लगाया जा सके कि जम्मू कश्मीर के इस क्षेत्र मे और हथियार तो नहीं कहीं छिपा रखे है। इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट बारामूला पुलिस ने भी आतंकियों के दो सहायता करने वालों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान लिकायत अहमद तथा अख्तर अहमद मीर के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से पुलिस को दो ग्रेनेड बरामद हुए।
जम्मू कश्मीर राज्य मे दुर्घटना करने से पहले ही कर लिया गिरफ्तार ।
जम्मू कश्मीर डिस्ट्रिक्ट बारामूला से गिरफ्तार किए गए आतंकी हिजबुल के लिए काम कर रहे थे। जांच पड़ताल द्वारा पता चला कि इनको आतंकियों की तरफ से बारामूला इलाके में ग्रेनेड हमले करने के लिए निर्देश दिया गया था। यह दोनों आतंकी उसी प्लान पर काम करने में लगे हुए थे। परन्तु इससे पहले ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने पत्रकारों को सूचना दी की उनके बाकी सहायता करने वालों का भी पता किया जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।