हिमाचल प्रदेश में कोरोना से अब तक करीब 2187 नागरिकों ने जंग जीत ली जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 116859 हो गया है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 145736 मामले सामने आ चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि और ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर आपूर्ति बढ़ाने तथा कोरोना संक्रमित रोगियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर ओर क्षमता बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास जारी हे ।
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले कुछ दिनो में केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए 13 और नए पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्वीकृत किए हैं, धर्मशाला से लेकर शिमला तक करीब 12 जिलों मे यह पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
- स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग तीन हज़ार सात सो बिस्तरों की क्षमता हैं तथा इनमें से लगभग आधे बिस्तर अभी भी संक्रमित रोगियों के लिए उपलब्ध हैं।
- सरकार ने अभी तक हर चुनौती का सामना किया है। ओर भविष्य मे भी पूरा सरकारी तंत्र तेयार हे ।
- रेमडेसिविर टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध।
- डॉक्टर्स परामर्श सेवा’ सुविधा ।
- महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा, सुविधा की प्रशंसा।
- अधिकाश टेस्टिंग के कारण अधिक संक्रमित नागरिक पाये जा रहें हे ।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग तीन हज़ार सात सो बिस्तरों की क्षमता हैं तथा इनमें से लगभग आधे बिस्तर अभी भी संक्रमित रोगियों के लिए उपलब्ध हैं।
पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 76 मीट्रिक टन से भी अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है, ओर अभी प्रदेश मे प्रतिदिन 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत हो रही हे । प्रदेश में वर्तमान में 4728 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 1535 बी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल सरकार अस्पतालों में कोरोना संक्रमित रोगियों की इस बढ़ती हुई संख्या के दृष्टिगत राज्य के सभी अस्पतालों मे बिस्तर क्षमता बढ़ाने के भी हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग तीन हज़ार सात सो बिस्तर क्षमता हैं तथा इनमें से लगभग आधे बिस्तर अभी भी संक्रमित रोगियों के लिए उपलब्ध हैं। प्रदेश में करीब 244 आईसीयू तथा 1804 ऑक्सीजन बिस्तरों की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तुरन्त निर्मित अस्पतालों में 1100 बिस्तरों की बढ़ोतरी की जाएगी।
![]() |
| हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर । |
हिमाचल प्रदेश सरकार ने अभी तक हर चुनौती का सामना किया है। ओर भविष्य मे भी पूरा सरकारी तंत्र तेयार हे ।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री ने अपने वक्तव्य द्वारा पत्रकारों को आश्वस्त किया कि शीघ्र अति शीघ्र प्रदेश के सभी उच्च चिकित्सा संस्थान आक्सीजन के विषय से बिलकुल आत्मनिर्भर हो जाएंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री पिछले दिनो हमीरपुर के जिला मुख्यालय परिधि गृह में प्रबंधों की समीक्षा हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में बहुत ही सुविधाजनक ढंग से और पूरी संजीदगी के साथ सरकार ने अभी तक हर चुनौती का सामना किया है। ओर भविष्य मे भी पूरा हिमाचल प्रदेश सरकारी तंत्र तेयार हे ।
हिमाचल प्रदेश रेमडेसिविर टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध।
हिमाचल प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना संक्रामण के कारण रोगियों के उपचार में उपयोग होने वाला विश्वसनीय व प्रामाणिक रेमडेसिविर का टीका पर्याप्त मात्रा में अभी भी उपलब्ध है और राज्य के किसी भी जिले में इस टीके की कोई कमी नहीं रक्खी गई है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यकता अनुसार इस टीके की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है ताकि किसी भी आपातकाल की सीतिथि मे रोगी को रेमडेसिविर टीके के लिए असुविधा न हो । वर्तमान समय मे महामारी द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में करीब सादे छे हज़ार रेमडेसिविर टीके अभी भी स्टॉक में उपलब्ध हैं। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डा. श्री निपुण जिंदल ने बताया कि दूसरी लहर से रोगियों को बचाने के लिए अन्य विभिन्न वस्तुओं की कोई भी कोई कमी नहीं है।
हिमाचल प्रदेश "डॉक्टर्स परामर्श सेवा" सुविधा ।
कोरोना संक्रामण के कारण ‘एकांत वास ’ में रह रहे रोगियों और उनकी देखभाल कर रहे पारिवारिक सदस्यों लिए हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा ‘चिकित्सक परामर्श सेवा’ की सुविधा भी आरम्भ की है इस सुविधा के अनुसार डॉक्टर का परामर्श मिलेगा तथा वे लोग किसी प्रकार के मस्तिष्क असंतुलन का शिकार न हों। रेडक्रॉस के प्रवक्ता द्वारा शिमला में पत्रकारों को बताया कि संस्था ने मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है जहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रेडक्रॉस का स्टाफ और स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। ‘एकांत वास’ में रह रहा कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष में लैंडलाइन दूरभाष नम्बर पर संपर्क कर सकता है। हिमाचल प्रदेश सरकार दूरभाष सेवा लैंडलाइन के अतिरिक्त मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध रहेगा।
![]() |
महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा, सुविधा की प्रशंसा।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रेडक्रॉस द्वारा आरम्भ की गई परामर्श सेवा सुविधा की प्रशंसा की है। उन्होंने पत्रकारों को संभोधन करते हुए कहा कि संक्रमितों और उनकी देखभाल कर रहे सभी व्यक्तियों को इसका बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष , जो इस परामर्श सेवा सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, ने परामर्श सुविधा में सक्रिय भूमिका निभा रहे चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है ओर विश्वास जताया की भविष्य मे भी सब सहयोग करके इस महामारी से प्रेद्श की जनता को सुरक्षित रक्खेंगे ।
अधिकाश टेस्टिंग के कारण हिमाचल प्रदेश मे अधिक संक्रमित नागरिक पाये जा रहें हे ।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 26 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई है। इसी आधार पर राज्य के भीतर टेस्ट में हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हिमाचल में ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और तीव्र गति से हो रही टेस्टिंग है। राज्य में निर्धारित लक्ष्य से 145 प्रतिशत अधिक कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। केवल कांगड़ा जिला में प्रदेश के एक चौथाई सैंपल का रिकार्ड लिखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के 3 से लेकर 9 मई माह के बीच एक सप्ताह के प्राप्त आंकड़े चौकाने वाला खुलासा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में निर्धारित लक्ष्यों से भी कई गुना अधिक टेस्ट हो रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 170 प्रतिशत कोरोना टेस्ट होने के कारण 30.6 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई है।



0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।