भारतीय वायु सेना मे एअर मेनो की भर्ती , 10+2 पास भाग ले सकते हे ।

भारतीय वायु सेना मे एअर मेनो की भर्ती , 10+2 पास भाग ले सकते हे ।
भारतीय वायु सेना


एअर मैन ग्रुप - X ओर एअर मैन ग्रुप - Y की भर्ती । 

भारतीय वायु सेना एअर मेन ग्रुप X और ग्रुप Y के लिए के भर्ती करने जा रही हे ओर इसके लिए देश के सभी नव यूयकों से आवेदन करने के लिए अपना विज्ञापन दिया हे । आवेदको को आवेदन ऑन लाइन ही करना होगा ओर उसके बाद समय समय पर वायु सेना की ओर से दिये गए निर्देशों का पालन कर परीक्षा देनी हे । परीक्षा के परिणाम भी ऑनलाइन ही प्राप्त होंगे , पूरी भर्ती की प्रक्रिया पारदर्शिता ओर अनुशासन से होगी । आवेदन करने से पहले वायुसेना का विज्ञापन को अच्छी तरहा से पढ़ लें  जो लेख के अंत मे आप को मिल जाएगा । कुछ आवश्यक जान करियाँ निमन लिखित हे । 

एअर मैन ग्रुप - X

शिक्षा - 10 +2 पास मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से गणित , फिजिक्स ओर अँग्रेजी विषयों सहित कम से कम 50% अंको के साथ , अँग्रेजी मे 50 % अंक आवश्यक हे । 

एअर मैन ग्रुप - Y (मेडिकल एस्सीस्टंट )

शिक्षा - 10 +2 पास मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से फिजिक्स , केमेस्ट्री , बयोलॉजी ओर अँग्रेजी विषयों सहित कम से कम 50% अंको के साथ , अँग्रेजी मे 50 % अंक आवश्यक हे ।

एअर मैन ग्रुप - Y (सेकुयोरिटी / संगीत )

शिक्षा - 10 +2 पास मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय मे कम से कम 50% अंको के साथ , अँग्रेजी मे 50 % अंक आवश्यक हे । इसमे वह आवेदक भी भाग ले सकते हे जिनहोने 10 पास करने के बाद दो वर्ष की कोई किसी विषय मे मान्यता प्राप्त सस्थान से ट्रेनिंग ली हो 

आयु - कम से कम 18 वर्ष , अधिक से अधिक 21 वर्ष । 

शुल्क - 250 रूपये (ऑनलाइन जमा करना होगा ) 

आवेदन करने की डेट - 22 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक । 

परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के बाद माप दंड । 

कद - 152॰5 लंबाई 

सीना - 5 cm तक फूलना चाहिए । 

वज़न - 55 Kg 

दोड़ - 1॰ 6 किलोमीटर, 6 मिनट 30 सेकोण्ड्स ।  

पूर्ण जानकारी के लिए वायु सेना का विज्ञापन 

ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक 

जिन आवेदको को ऑनलाइन कार्य प्रणाली मे समस्या आती हो वह किसी भी साइबर केफे से फॉर्म भरवा सकते हें । 

ओर ताज़ा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ