![]() |
| पंजाब मुख्यमंत्री श्री अमरेनदर सिंह |
मुख्यमंत्री पंजाब श्री अमरेनदर सिंह ने रविवार को किसानों के सभी संगठनो ओर यूनियनो से कोरोना संक्रामण के हालातो को देखते हुए राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया हे । उन्होने समझाया की यदि किसान पंजाब मे आंदोलन करते हे तो इससे एक स्थान पर अधिक संख्या मे लोग जमा होंगे । कोरोना संक्रामण अधिक संख्या मे लोग जमा होने के कारण फेलता हे । उन्होने आगे बताया की अभी पंजाब राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों मे हालत ठीक नहीं हे ओर इस आंदोलन के कारण ग्रामीण लोग भी आएंगे ओर शहर तथा ग्रामीणो सभी नागरिकों को कोरोना संक्रामण संक्रमित होने का खतरा हे । किसानो ओर पंजाब के नागरिकों से आग्रह हे की इस कोरोना संक्रामण के युद्ध मे मेरा साथ दे ।
पंजाब के किसान संगठनो का कहना हे की राज्य सरकार कोरोना संक्रमण महामारी मे नागरिकों की रक्षा करने मे फेल हुई हे । संक्रामण तेज़ी से फेल रहा हे ओर सरकार कुछ नहीं कर रही हे, इसी कारण पंजाब के किसान संगठनो ने 28 मई 2021 धरणा प्रदर्शन करने की सूचना दी हे । सूचना के अनुसार पंजाब के सभी किसान संगठन पटियाला मे जमा होंगे ओर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
- पंजाब राज्य सरकार ने कोरना संक्रमण को रोकने के लिए किए हे कड़े प्रयास ।
- पंजाब मे कोरोना संक्रामण की दूसरी लहर खतरनाक हे , विधानसभा अध्यक्ष ।
- 48 घंटे में खेल स्टेडियम को कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाया, पंजाब के ज़िला पठानकोट मे ।
- पठानकोट पंजाब मे तेज़ गति से बनाए गए इस आइसोलेशन सेंटर का श्रेय लेने को कोई तैयार नहीं ।
पंजाब राज्य सरकार ने कोरना संक्रमण को रोकने के लिए किए हे कड़े प्रयास ।
पंजाब सरकार के विरुद्ध लगे सभी आरोपों को का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री श्री अमरेनदर सिंह ने कहा कि पूरे पंजाब राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कड़े प्रयास किए हैं । बाकी राज्यो जेसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश ओर महाराष्ट्र से अच्छी हातल हे पंजाब की । किसान संगठनो को आग्रह करते हुए उन्होने बताया की जहां तक किसानो के हक की बात हे, राज्य सरकार ने किसानो के प्रति एकता का प्रदर्शन किया हे ओर आगे भी यदि किसानो से संबन्धित कोई समस्या हो तो हर समय पंजाब सरकार उनके साथ हे ।
पंजाब मे कोरोना संक्रामण की दूसरी लहर खतरनाक हे , विधानसभा अध्यक्ष ।
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष श्री राणा केपी सिंह ने पंजाब के नागिकों को जानकारी देते हुए बताया की लोग कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करे । पूरे देश में कोरोना संक्रामण की दूसरी लहर बहुत खतरनाक सीतिथि मे पहुँच गयी है और इससे भी खतरनाक महामारी का रूप धारण कर चुकी है । अब ओर एक नई बीमारी ब्लैक फंगस ने भी देश के कुछ राज्यो को अपनी चपेट में ले लिया है, इस बीमारी के कारण रोगी की आँखें लाल हो जाती हे ओर कुछ भी नजर आता हे । पंजाब के लोग इसे बहुत हलके में लेते है, परन्तु इस बीमारी के बारे में उन लोगों से भी जाकर पूछे जिनके परिवार के सदस्य इस घातक बीमारी के कारण अपनी जान तक गवा चुके है।
48 घंटे में खेल स्टेडियम को कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाया, पंजाब के ज़िला पठानकोट मे ।
पंजाब मे कोरोना संक्रामण महामारी को रोकने के लिए ओर कम से कम समाय मे आइसोलेशन सेंटर बनाने की दिशा मे काम चल रहा हे । इसी सिलसिले मे पंजाब कोविड रिस्पांस विभाग की पठानकोट कोविड रिस्पांस टीम ने 48 घंटे मे एक कोरोना संक्रामण रोधी अस्पताल तेयार किया । पठानकोट कोविड रिस्पांस टीम में शहर के लगभग हर वर्ग के लोग शामिल हैं। सब ने मिलकर इतने कम समय मे यह कारनामा कर दिखाया । यह बड़िया कम पंजाब के ज़िला पठानकोट मे लमीनी स्थित मल्टीपर्पज स्पोर्टस स्टेडियम को 48 घंटे मे कोरोना आइसोलेशन सेंटर बना दिया । यहाँ पर अब करीब 55 कोरोना संक्रमित रोगियो का इलाज किया जा सकेगा ।
पठानकोट पंजाब मे तेज़ गति बनाए गए इस आइसोलेशन सेंटर का श्रेय लेने को कोई तैयार नहीं ।
पंजाब ज़िला पठानकोट के डीसी श्री संयम अग्रवाल ने पत्रकारो को बताया कि इस सुविधा केंद्र में सेना द्वारा बेड दिए गए हैं। जिसकी देखभाल पंजाब ज़िला पठानकोट के सिविल अस्पताल मेडिकल स्टाफ द्वारा की जाएगी। इस केंद्र की स्थापना केवल उन कोरोना संक्रमित रोगियों को ध्यान मे रख कर की हे जो वरिष्ठ नागरिक हो, गर्भवती महिलाओं या बच्चों की उपस्थिति के कारण घरों में अपना इलाज ठीक से नहीं करा पा रहे हें । संक्रमित रोगियों का इलाज निशुल्क होगा, सेंटर में साफ-सफाई, पानी, अटेंडेंट, खाने-पीने, दवाओं समेत हर तरह की सुविधा कोविड रिस्पांस टीम देगी। कोविड रिस्पांस टीम में पठानकोट के सभी वर्ग के लोगों के साथ साथ पंजाब के राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के लोग शामिल हैं। पत्रकारों के पूछे जाने पर की इसका श्रेय किसको जाता हे ? श्रेय लेने को कोई तैयार नहीं हुआ सब का कहना था की यह मिलजुल कर हुआ हे ।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।