![]() |
| चंडीगढ़ |
चंडीगढ़ शहर मे कोरोना संक्रमण की चाल ओर धीमी होती दिखाई दे रही हे , प्रतिदिन 700 से 800 का आंकड़ा अब 150 से 200 तक पहुँच गया हे । शहर के नागरिक भी सचेत होते दिखाई देते हे, पहले एक अनुमान के अनुसार 90 प्रतिशत लोग मास्क के बिना दिखाई देते थे अब 90 प्रतिशत लोग मास्क पहनते हे । यदि आज के समाचारों मे देखें तो करीब 526 कोरोना संक्रमित नागरिक ठीक हो कर घर लोट गए, ओर करीब 6 संक्रमितों की मृत्यू हो गई। वर्तमान मे पूरे चंडीगढ़ शहर मे अब करीब 2 हज़ार 7 सो 58 कोरोना संक्रमित हे जिन का इलाज चल रहा हे ।
चंडीगढ़ मे कोरोना संक्रमण की जांच कराने का शुल्क कम कर दिया हे, पहले तीव्र संक्रमण का पता लगाने का शुल्क (आरटी-पीसीआर टेस्ट) प्रति व्यक्ति जांच शुल्क 900 रुपए था अब यह 450 रुपए कर दिया हे । पूर्ण संक्रामण की जांच (रैपिड एंटीजन टेस्ट) का शुल्क भी कम कर दिया हे, यह पहले प्रति व्यक्ति 500 था अब 350 कर दिया गया हे ।
- सप्ताह अंत (वीकेंड) तालाबंदी जारी हे चंडीगढ़ शहर मे ।
- चंडीगढ़ शहर प्रशासक की बैठक समागम हालातो पर समीक्षा ।
- समाचारो के अनुसार चंडीगढ़ मे संक्रामण द्वारा हुई मृत्यू की जानकारी ।
- चंडीगढ़ शहर के पास मोहाली शहर के समाचार ।
- चंडीगढ़ के साथ लगते पंचकुला शहर के समाचार ।
सप्ताह अंत (वीकेंड) तालाबंदी जारी हे चंडीगढ़ शहर मे ।
चंडीगढ़ शहर में अभी भी सप्ताह अंत (वीकेंड) तालाबंदी जारी रहेगी, यह शनिवार सुबह 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के लिए आदेश दे दिए गए है। पिछले कुछ दिनों से प्रशासन के प्रयासों के द्वारा कोरोना संक्रमण के नए प्रकरणो में काफी कमी आई है। कोरोना संक्रमण में आई कमी के कारण चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से शहर के उन भागों को भी खोलने के लिए बेठक बुलाई गई है जो अधिक समय तक बंद रहे हे । उनको खोलने से नागरिकों को लाभ मिल सके।
चंडीगढ़ शहर प्रशासक की बैठक हालातो पर समीक्षा ।
चंडीगढ़ शहर के प्रशासक की ओर से बेठक बुलाई गई हे जिसमे अभी तक के हालातो पर मंथन कर भविष्य के बारे मे रणनीति बनाई जाएगी, इस बैठक मे चंडीगढ़, पंजाब ओर हरियाणा के अधिकारी भाग लेंगे । बेठक मे कोरना संक्रामण पर ओर अंकुश लगाने के लिए योजना बनाई जाएगी ओर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे । चंडीगढ़ के उन भागो को ओर सुविधा देने की आशा हे जहां संक्रामण मे कमी आई हे ।
समाचारो के अनुसार चंडीगढ़ मे संक्रामण द्वारा हुई मृत्यू की जानकारी ।
चंडीगढ़ शहर से प्राप्त समाचारों में संक्रमण द्वारा तीन महिलाओं और चार पुरुषों की मृत्यू हो गई। 1 बुड़ैल से पेनतालीस वर्ष की महिला, 1 धनास से पचास वर्ष की महिला, 1 सेक्टर-22 से अठाइस वर्षीय युवक, 1 सेक्टर-48 से पचासी वर्षीय पुरुष, 1 सेक्टर-35 से 82 वर्षीय पुरुष, 1 सेक्टर 33 से 76 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति और 1 सेक्टर-23 चंडीगढ़ से 86 वर्ष की वृद्ध महिला ।
चंडीगढ़ शहर के पास मोहाली शहर के समाचार ।
चंडीगढ़ शहर के साथ लगते मोहाली से प्राप्त समाचारों के अनुसार यहाँ भी कोरोना संक्रामण की गति पहले की अपेक्षा कम हुर्इ है। अभी तक के आंकड़ो के अनुसार 2 सो 78 नये संक्रमित रोगी पाये गए हे ओर 6 सो 59 कोरोना संक्रमित रोगी ठीक होकर घर लोट गए हे। यहाँ कोरोना संक्रमण द्वारा 4 नागरिकों की मृत्यू हुई । चंडीगढ़ के पास मोहाली शहर मे करीब 4 हज़ार 3 सो 25 संक्रमित रोगी हे जिन का उपचार चल रहा हे ।
चंडीगढ़ के साथ लगते पंचकुला शहर के समाचार ।
चंडीगढ़ के पास पंचकुला से प्राप्त समाचारो के अनुसार यहाँ पर कोरोना संक्रमण के करीब 1 सो 35 नये रोगी पाये गए हे । संक्रामण द्वारा 4 नागरिकों की मृत्यू हो गई हे ओर कुल संकमितों की संख्या कारीब 1 हज़ार 2 सो 91 हे ।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।