हरियाणा मे कोरोना संक्रमण वृद्धि को देखते हुए आंदोलन करने वाले किसानो से बातचीत ज़रूरी श्री अनिल विज।

हरियाणा मे कोरोना संक्रमण वृद्धि को देखते हुए आंदोलन करने वाले किसानो से बातचीत ज़रूरी श्री अनिल विज।
हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज


हरियाणा राज्य मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ पिछले दिनो मे हुई बैठक पर चर्चा के दोरान हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्री अनिल विज ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो दिशा निर्देश दिए हैं हम उन पर ही काम करेंगे। श्री अनिल विज ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता इस बात की हे की हरियाणा के बॉर्डर पर लगे आंदोलनकारि किसानों को इस संक्रमण से बचाया जाए। 

हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य ने बताया की हमें सभी किसानों को भी कोरोना संक्रमण से बचाना होगा। इसी विषय पर वे केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखने वाले हैं ताकि किसानों और सरकार के मध्य बातचीत का सिलसिला एक बार फिर से दोबारा शुरू किया जा सके। श्री अनिल विज ने अपने बयान मे कहा कि केवल बातचीत से ही समाधान होगा। बातचीत द्वारा ही किसानों समझा बुझा कर वहाँ से हटाया जा सकता ओर हरयाणा मे संक्रामण बढ्ने से रोका जा सकता हे ।

  • हरियाणा राज्य मे कोरोना संक्रमण की वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग चिंता मे  । 
  • पिछले पांच माह में सर्वाधिक रोगियों की संख्या हरियाणा राज्य मे । 

हरियाणा राज्य मे कोरोना संक्रमण की वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग चिंता मे ।  

हरियाणा के पास एन सी आर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के साथ-साथ ही जी टी बेल्ट के जिलों में तीव्र गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। यहाँ पर हो रहे कोरोना संक्रमण की वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता ओर अधिक बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण के नए रोगियों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या प्रतिदिन कम हो रही है। इसी गुरुवार को हरियाणा राज्य में 2872 नए कोरोना संक्रमित रोगी पाये गए, जबकि 11 रोगियों की मृत्यू हो गई।

पिछले पांच माह में सर्वाधिक रोगियों की संख्या हरियाणा राज्य मे । 

हरियाणा राज्य खेल विभाग के महानिदेशक व संयुक्त निदेशक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की वृद्धि बढ़कर 4.76 प्रतिशत और रिकवरी रेट घटकर 94.38 प्रतिशत पर पहुँच गया है। हरियाणा राज्य मे अभी के ताज़ा  केसों की संख्या गुजरे पिछले पांच माह में सर्वाधिक अधिक 17129 पर जा पहुंची है। आज की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार राज्य मे कुल 307510 कोरोना रोग द्वारा संक्रमित हो चुके हैं। करीब करीब 969 संक्रमितों ने कोरोना को हरा कर घर लौटे चुके हे, जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 287151 हो गई हे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ