दिल्ली नागरिक नहीं माने तो पूर्ण लॉक डाउन लगाना पड़ेगा, मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ।

दिल्ली नागरिक नहीं माने तो पूर्ण लॉक डाउन लगाना पड़ेगा, मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ।
दिल्ली मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली देश की राजधानी में कोरोना संक्रामण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हे ओर स्थिति बिगड़ती जा रही है। बेकाबू होती महामारी और नागरिकों की लापरवाही ने दिल्ली सरकार की चिंता ओर अधिक बढ़ा दी है। दिल्ली नागरिक नहीं माने तो पूर्ण लॉक डाउन लगाना पड़ेगा, मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ।  ने आज रविवार को कोरोना के हालातों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी कि अगर अस्पतालों के अंदर बेड्स की कमी हो गई तो दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

दिल्ली मे वैक्सीन लेने के बाद भी सामने आ रहे कोरोना संक्रामण के मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा,  पूरे देश भर से रिपोर्ट आ रही है की वैक्सीन लगाने पर भी कोरोना हो रहा है! दिल्ली वालो को इस पर घबराने की कोई अवशयकता नाही  हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना हो गया, तो वो जानलेवा नहीं होगा। वैक्सीन से कोरोना संक्रामण का प्रभाव कम हो जाता हे। इसलिए तुरंत दिल्ली राज्य के लोग वैक्सीन लगवाए और मास्क को पहने रहें।

  • दिल्ली में कोरोना संक्रामण की चौथी लहर ।
  • 45 वर्ष से कम आयु के लोग भी दिल्ली मे ग्रसित हो रहे हे ।
  • हम कोशिश कर रहे हैं कि अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके दिल्ली मुख्यमंत्री ।
  • सितिथि गंभीर न हो तो अस्पताल न जाए दिल्ली के नागरिक । 

दिल्ली में कोरोना संक्रामण की चौथी लहर ।

मुख्यमंत्री के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रामण की चौथी लहर है। पिछले चोबीस घंटे में 10,732 नए केस आए है। आधे मार्च तक दिल्ली मे प्रतिदिन दो सो से भी कम केस आ रहे थे। दिल्ली सरकार द्वारा स्थिति पर पूरी तरह नज़र रखे हुए है। हम लॉकडाउन बिलकुल नहीं लगाना चाहते हैं परन्तु कल सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं। दिल्ली मे इस समय की सितिथि नवंबर से भी भयंकर है।

45 वर्ष से कम आयु के लोग भी दिल्ली मे ग्रसित हो रहे हे । 

दिल्ली मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारो को जानकारी देते हुये कहा कि दिल्ली में कोरोना के 65 % प्रतिशत मरीज़ 45 वर्ष से कम आयु के हैं, फिर कोरोना संक्रामण कैसे रूकेगा?  कोरोना का चक्र तब ही टूटेगा जब वैक्सीनेशन अधिक मात्रा मे होगा। दिल्ली सरकार पर केंद्र सरकार की ओर से कुछ पाबंदियां लगा रखी हैं ओर मेरा केंद्र से पत्रकारों द्वारा निवेदन है कि वो सब पाबंदियां को हटा दें।

हम कोशिश कर रहे हैं कि अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके दिल्ली मुख्यमंत्री ।

मुख्यमंत्री दिल्ली श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रामण से बचाव के निर्देश पालन करने होंगे, मास्क भी पहनना होगा और जब बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकालने की कोशिश करे। हम कोशिश कर रहे हैं कि अस्पताल में अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके। दिल्ली मे पिछले वर्ष नवंबर के महीने में यह 8 साढ़े हजार का प्रभाव आया था,  ओर अगर हम आज की सितिथि देखें तो 10 हजार के पार हो चुके हैं।

सितिथि गंभीर न हो तो अस्पताल न जाए दिल्ली के नागरिक । 

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रैस वार्ता मे उन्होंने कहा कि यदि किसी दिल्ली के नागरिक को अस्पताल जाने की सखत जरूरत है तभी अस्पताल जाएं अन्यथा बेड्स कम पड़ जाएंगे। यदि सीरियस रोगी को बेड नही मिला तो उसकी मृत्यू हो सकती है इसलिए दिल्ली के नागरिक  घर के अंदर होम आइसोलेशन जेसे व्यवस्था द्वारा अपना इलाज कराइये। जब तक सितिथि गंभीर न हो अस्पताल जरूरत न हो तो, अस्पताल न जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ