
हिमाचल प्रदेश मुख्यमन्त्री श्री जय राम
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने पिछले वर्ष एक अभियान चलाया था जिसका नाम था फैक्ट फाइंडिंग ओर हिम सुरक्षा । फैक्ट फाइंडिंग अर्थात संक्रमित लोगो को ढूँढना उनकी पहचान कर उन्हे स्वस्थ सुविधाएं देना ओर हिमाचल प्रदेश को संक्रामण से सुरीक्षित रखना। इस अभियान द्वारा प्रदेश सरकार को अच्छी सफलता मिली थी ओर हिमाचल प्रदेश को सुरक्षित रक्खा गया था।
हिमाचल सरकार दोबारा से फैक्ट फाइंडिंग अभियान शुरू करने को जा रही है। इसके साथ ही हिम सुरक्षा अभियान भी शुरू किया जानेवाला हे। इसके लिए हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य, आयुर्वेद, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को एक संयुक्त टीम बनाने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद गठित टीम प्रदेश के नागरिकों के घर-घर जाकर नारिकों का परीक्षण करेगी, एसा करने से तुरन्त संक्रामण को ढूंढ कर काबू पाया जाएगा।
- डाक्टरों की टीम स्वयं मरीज को लेने के लिए घर पहुँचेगी।
- तीन हज़ार के करीब संक्रमित रोगी पाये गए हैं।
- पिछले वर्ष इस अभियान द्वारा ही कामयाबी हासिल की थी।
डाक्टरों की टीम स्वयं मरीज को लेने के लिए घर पहुँचेगी।
फैक्ट फाइंडिंग ओर हिम सुरक्षा अभियान के इस कार्यक्रम मे यदि कोई नागरिक कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उस स्थान से सम्बंधित अस्पताल से डाक्टरों की टीम स्वयं मरीज को लेने के लिए घर पहुँचेगी। जिसके बाद तुरन्त उसका उपचार शुरू किया जाएगा। संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। समाचारों के अनुसार एक दो दिन मे अभियान शुरू किया जाएगा।
तीन हज़ार के करीब संक्रमित रोगी पाये गए हैं।
हिमाचल में अप्रैल माह में संक्रमण काफी बड़ गया हे ओर बेकाबू सा हो गया है। प्रतिदिन चार सो से अधिक संक्रमित रोगी मिल रहे हैं, जबकि मृत्यू भी छह से अधिक हो रही है। इस एक सप्ताह मे अभी तक हिमाचल में कोरोना संक्रमण के तीन हज़ार के करीब संक्रमित रोगी पाये गए हैं, ओर दूसरी तरफ मृत्यू भी पेंतीस के पार हो चुकी है। दिन प्रतिदिन लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है।
पिछले वर्ष इस अभियान द्वारा ही कामयाबी हासिल की थी।
हिमाचल प्रदेश के कुछ ज़िले जेसे सोलन, कांगड़ा, ऊना, शिमला दोबारा से कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। ऐसे में यदि सरकार ने समय रहते दोबारा से कठोर क़दम नहीं उठाए तो आने वाले कुछ ही दिनों में संक्रमित रोगियों का आंकड़ा पांच हज़ार से ज़्यादा पार कर जाएगा। स्वास्थ्य सचिव, श्री अमिताभ अवस्थी ने पत्रकारों से भेंटवार्ता द्वारा बताया है कि फैक्ट फाइंडिग और हिम सुरक्षा अभियान दोबारा शुरू किया जा रहा है। सरकार ने पिछले वर्ष इस अभियान द्वारा ही कामयाबी हासिल की थी।
0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।