बलोचिस्तान खाली करो, पाकिस्तान वापिस जाओ का नारा ।
बलोचिस्तान मे पिछले कुछ माह से गतिविधिया बड़ रही हे इन का कारण हे पाकिस्तान की सेना ओर सरकार का अत्याचार जो बलोच लोग अब बर्दाश्त नहीं कर रहे हे ओर खुल्ले आम विरोध पर उत्तर आये हे । ठीक वेसि ही सीतिथि हे जेसे कभी भारत के कश्मीर मे हो रही थी, यह पाकिस्तान की ही कूटनीति हे जो अब वापिस प्रतिउत्तर मे देखने को मिल रही हे । बलोच लोग निडर हो कर सड़कों पर उत्तर कर रेलिया कर रहे ओर पाकिस्तान के विरुद्ध नारे लगा रहे हे की पाकिस्तान वापिस जाओ बलोचिस्तान खाली करो, इन रेलियों मे लोगो की संख्या अब हजारों से अधिक लाखो मे पाई जा रही हे । पाकिस्तानी सेना के ऊपर पथराव किया जाता हे ओर उनके वाहनो को जलाया जा रहा हे , बलोचिस्तान के हर गाँव मे पाकिस्तान का विरोध हो रहा हे । पाकिस्तान के मंत्री ओर उच्च अधिकारी बलोचिस्तान जाने से डर रहे हे उनको डर हे की बलोच लोग उन पर पथराव कर उनकी हत्या न कर दे । हालत यह हे की अब पाकिस्तान के पास कहने को कुछ भी नहीं हे बस एक रटा रटाया बयान बलोचिस्तान मे जो रहा हे उसके पीछे भारत का हाथ हे ।
बलोचिस्तान लिब्रेश्न आर्मी ने हमले तेज़ कर दिये हे ।
बलोचिस्तान लिब्रेश्न आर्मी ने भी हमले तेज़ कर दिये हे अब सीधे आमने सामने की झड़पे सामने आने लगी हे, बलोचिस्तान लिब्रेश्न आर्मी का निर्माण ही बलोचिस्तान को पाकिस्तान से स्वतंत्र के लिए किया गया था । ब्लोच लोगो को लग रहा था की पाकिस्तान के अत्याचार रोकने के लिए हथियार उठाना अवशयक हे ओर फिर एक हथयार बंद टुकड़ी का गठन किया गया था । अब यह संस्था काफी बड़ी हो गई हे ओर पिछले कुछ वर्षो से निरंतर मेहनत कर एक सेना की ही तरह तयार किया गया हे । पिछले छे माह मे बलोचिस्तान लिब्रेश्न आर्मी ने बड़े बड़े हमले कर के पाकिस्तान की सेना को हिला कर रख दिया हे अब पाकिस्तान सेना मे इस संगठन का डर देखने को मिलता हे । छे माह के अंदर यह तीसरा हमला हे इस से पहले पाकिस्तानी सेना की टुकड़ी पर ब्लोच लिब्रेश्न आर्मी का हमला 14 पाक सैनिक ढेर । फिर चीन की एम्बेसी पर हमला ओर अब सीमा पर पाकिस्तानी पोस्ट पर हमला जिसमे 7 पाकिस्तानी सैनिक मर गिराये गये । बलोचिस्तान लिब्रेश्न आर्मी के निर्भीक हमलो से बलोचिस्तान मे पाकिस्तानी लोगो का मनोबल गिर रहा हे ओर वह अब अपने कार्यालय बंद कर पाकिस्तान का रुख कर रहे हे ।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।