कोरोना ओर विकराल रूप धारण कर रहा हे ।
कोरोना रोग के बारे मे अभी भी दिन प्रतिदिन नई जानकारी प्राप्त करने कि कोशिश हो रही हे ओर अभी पूरी तरह से इस रोग पर काबू नहीं पाया जा रहा हे , दवाइयाँ भी बनाई गई हे ओर प्रयोग जारी हे परन्तु कुल मिलाकर अभी भी कोरोना काबू से बाहर हे । पिछले दिनो स्वास्थ डॉ श्री हर्षवर्धन का एक बयान आया था कि भारत मे शीग्रह ही द्वाई कि पहली खुराक चालू होने वाली हे तो थोड़ा राहत मिली थी परन्तु इंगलेंड से आये फिर कोरोना संक्रमण के समाचारों ने पूरे विशव को फिर चिंता मे डाल दिया हे ओर विश्व पर फिर इस महामारी का खतरा मंडरा रहा हे ।
कोरोना संक्रामण के इस नए विकराल रूप के बारे मे इंग्लंड के प्रधान मंत्री ने सूचना दी ।
कोरोना संक्रामण के विकराल रूप के बारे मे जेसे ही इंगलेंड के प्रधान मंत्री ने सूचना दी तो फ्रांस , जर्मनी, स्विट्ज़र लेंड , बेलजेम ओर साउथ अफ्रीका जेसे देशो मे आतंक छा गया । कोरोना संक्रामण के कारण इंगलेंड मे लोगो को घरों मे बंद कर दिया गया हे लोगो से मिंलने जुंलने को रोक दिया गया हे, पूरी सख्ती से ताला बंदी कर दी गयी हे । ब्रिटेन से हवाई सेवाओं को बंद कर दिया गया हे , क्योंकि कोरोना का यह नया संक्रामण पहले से अधिक 75 % तीव्र गति से फेलता हे । पहले यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित रोगी के पास चार पाँच मिनट रुकता था तो संक्रमित होता था परन्तु अभी यदि कोई स्वास्थ व्यक्ति कोरोना संक्रमित रोगी के संपर्क मे 30 सेकंड यानि आधा मिनिट भी आ जाए तो तुरन्त संक्रमित हो सकता हे । यही चिंता का कारण बन रहा हे कि पहले से इस कोरोना संक्रामण कि गति 75 % तीव्र हो गई हे ओर यह कितनी अधिक मात्रा मे फेलेगा । अब हालत यह हें कि इंगलेंड सहित पूरे यूरोप देशो मे इसका आतंक दिखाई दे रहा ओर क्रिसमिस कि चहल पहल समपट हो गई हे ।
कोरोना का नया संक्रामण 75 % तीव्र गति से फेलता हे ।
कोरोना के इस नए संक्रमण के कारण बाज़ार सूने पड़े हे सड़कें खाली हे ओर दुकानों पर तले लगा दिये गए हे । ब्रिटेन मे हालत अधिक खराब हे एक दिन मे 35000 से 36000 कोरोना संक्रमित रोगी पाये जा रहें हे ओर चिंता करने वाली बात यह हे कि इन सब कोरोना संक्रमित रोगियों मे 90 से 95 % लोगो को यह नया कोरोना संक्रमण हुआ हे । जिन क्षेत्रों मे कोरोना संक्रमित रोगियों कि संख्या अधिक पाई जा रही हे उन क्षेत्रों मे 30 - 12 - 2020 तक पूर्ण ताला बंदी कर दी गयी हे, विश्व कुछ देशो ने ब्रिटेन से आने जाने वाली सारी हवाई सेवाए कुछ दिनो के रोक दी हे । जर्मनी, फ़्रांस, आयरलेंड, बेल्जियम, नीदर लैंड, इटली, आस्ट्रेलिया, फ़िनलंड, वल्गेरिया, इस्राइल ने इंग्लंड से आने जाने वाली हवाई यात्राएं रोक दी हे, चेक रिपब्लिक , सेल्वाडो, टर्की ओर कनाडा ने भी सारी इंग्लंड ब्रिटेन कि हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया हे । कोरोना संक्रामण के कारण भारत ने 22 - 12 -2020 रात 12 : 00 से इंग्लंड ब्रिटन के लिए सारी हवाई यात्राओं के आने जाने पर रोक लगा दी हे ।
कोरोना के इस नए संक्रामण का आतंक इतना अधिक हे कि इस्राइल ने डेन्मार्क ओर साउथ अफ्रीका से आने जाने वाली सभी हवाई यात्राओ को रोक दिया हे, क्योकि कोरोना वाइरस का यह नया संक्रामण ब्रिटेन के अतिरिक्त नीदरलैंड, इटली ओर आस्ट्रेलिया के कुछ क्षेत्रों मे पाया गया हे । फ़्रांस का कहना हे कि उनके वहाँ भी इस नये कोरोना वाइरस संक्रामण के रोगी हो सकते हे इसी कारण पिछले दिनो जिन भी लोगो ने इंग्लंड ब्रिटेन कि यात्रा कि हे उन पर कड़ी निगरानी रक्खी जाए इनसे कुछ नागरिकों को कोरंटाइन मे रक्ख लिया गया हे ।
कोरोना संक्रमण के कारण ब्रिटन मे इस समय के हालत ।
कोरोना संक्रमण के कारण ब्रिटेन कि इस समय कि हालत बहुत दर्द भरी हे क्योंकि यहाँ पर सरकार ने पूर्ण ताला बंदी कर दी हे , रविवार से ताला बंदी होने के कारण सड़के सूनी पड़ी हे । चारों ओर सन्नाटा छाया हे पार्क ब पब्लिक पलेसिस वीरान हे , ओर यह एसे समय पर जब यहाँ चारो ओर रोनाक होती थी । पूरे विशव से लोग क्रिसमिस देखने के लिए लंदन जाते थे , अब यहाँ कोरोना संक्रमण के कारण चारो ओर सन्नाटा छाया हे । लाखों नागरिक एक बार फिर घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हे , जिस प्रकार मार्च ओर अप्रैल 2020 कोरोना संक्रमण कि हालत थी ठीक फिर वेसे ही यहा के हालत हो गए हे । करीब करीब पूरे इंग्लंड मे इसी प्रकार के हालत हे , इंगलेंड सरकार का कहना हे कि यह नया कोरोना संक्रमण काबू से बाहर होता जा रहा हे दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित रोगियों कि संख्या मे वृद्धि हो रही हे ओर भी तीव्र गति से । इंगलेंड मे इस समाय गेर ज़रूरी समान कि सभी दुकाने बंद हे व्यापार मे मंदी छाई हुई हे, सब से अधिक कोरोना संक्रमण की समस्या ईस्ट इंगलेंड मे हो रही हे । इस क्रिसमुस के त्योहार के समाय डेढ़ करोड़ से भी अधिक नागरिक घरों के अंदर हे रहने को मजबूर हे । पूरे विशव मे एक चिंता के लहर हे कि अब क्या किया जाए ।



0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।