फ़रूख अब्दुल्ला पर कसा ED का शिकंजा
फ़रूख अब्दुल्ला ने अपने नई राजनिंती की पारी गुपकार सीतिथ गुपकार बंगले पर कश्मीर की हर छोटी बड़ी राजनीतिक पार्टी की बेठक करके घोषणा की थी एक नए राजनीतिक दल जिसका नाम गुपकार एलायंस रक्खा गया, उनके अनुसार उनको लगा की एक मत होने से वह कश्मीर मे अपना दबदबा बनाएगे । आज राजनीति मे इन सब दलों की सितीथी एसी हे की जम्मूकश्मीर का नागरिक अब मुख्यमंत्री नहीं चाहता हे ओर मुख्यमंत्री चुनाव मे नोटा बटन दबाने का मूड बना चुका हे । इनहोने जो काले कारनामे किए हे वह भी इनको निर्वस्त्र कर रहे हे रोज़ के नया कारनामा सामने आता हे, ओर जो बची-खुची इजात हे उस का मलिया मेट कर देता हे ।
45 करोड़ धन राशि का आरोप ।
फ़रूख अब्दुला पर प्रवर्तन नेदेशालय मे एक मामला दर्ज हे वर्ष 2005, 2006 ओर 2011 मे जब वह जम्मूकश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे तो जम्मूकश्मीर मे क्रिकेट खेल को बड़वा देने के नाम पर BCCI भारत से कुछ धन राशि प्राप्त की थी जिसमे करीब 45 करोड़ रुपए का कथित घोटाला हुआ हे अतः जब तक जांच पूरी हो तब तक फ़रूख अब्दुला की सम्पपत्ती अटेच की गई हे जिसमे ,गुपकार रोड पर गुपकर बंगला श्री नगर मे उनका घर, टंगमार्ग ओर जम्मू का आवास , जम्मू मे बठंडी वाली सम्पपत्ती जो वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करके बनया गया हे ओर कश्मीर मे व्वपरिक केंद्र के कुछ शो रूम कुल मिलकर अभी तक 11.86 करोड़ की सम्पपत्ती अटैच की गयी हे । यदि फ़रूख अब्दुल्ला BCCI भारत के द्वारा प्राप्त बाकी 45 करोड़ का हिसाब किताब नहीं दे पाये तो इन सम्पत्तियों की नीलामी भी हो सकती हे ।
अपनी ईमानदारी का हवाला दिया ।
फ़रूख अब्दुल्लाह ने पत्रकारों के प्रशन के उत्तर मे कहा की यह हमारी पुश्तेनी सम्पपत्ती हे ओर हमे राजनीति का शिकार बनाया जा रहा हे भा जा पा की केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशाल्य द्वारा हमे परेशान कर रही हे ओर हम पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही हे हम न्यायालय जाएगी ओर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रथना करेंगे की हमे न्याय दिलाया जाए । हमे जो BCCI भारत द्वारा जो धन राशि मिली थी हमने सब कामो मे लगाई हे यह हम पर झूठा आरोप ही की हमने कुछ राशि गबन कर दी । हमरी पूरी पीड़ी ने जम्मूकश्मीर ओर भारत के साथ ईमानदारी से काम किया हे ।
प्रवतन निदेशल्य के पास पुख्ता सबूत हे ।
फ़रूख अब्दुला पर प्रवतन निदेशल्य के सूत्रों ने जानकारी दी हे की उनके पास पुख्ता सबूत हे की धन राशि का कुछ भाग हड़प लिया गया हे जिसमे बेंक से कुछ धन राशि निकली हे जिसका उपयोग कहीं नहीं मिलता । फर्जी प्रकार से धन राशि बैंक से निकली हे कहा प्रयोग कहीं भी नहीं मिलता हे, यह सीधा साधा धन राशि गबन का मामला हे ओर इसको सरकार को वापिस करना ही होगा । यदि फ़रूख अब्दुला न्यायालय जाते हे तो भी हम यह केस जीतेंगे हमारे पास पूरे पूरे सबूत हे ओर हमे पूरी जांच पड़ताल करके ही उनकी सम्पत्तियों को अटेच किया हे ।

0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।