
कोरोना संक्रामण से युद्ध के मोर्चे पर भारत देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश से अच्छा समाचार प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य मे पिछले 25 दिन में अब 24 घंटे के अंदर मिलने वाले कोरोना संक्रमित रोगियो के नए प्रकरण में 75 प्रतिशत की कमी आई पाई गई है। पिछले माह 24 अप्रैल को 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में प्राप्त संक्रमण के रिकॉर्ड आंकड़े करीब 38, 055 संक्रमित रोगी मिले थे। उस समय कुछ संस्थाओं ने यह आशंका जताई थी कि मई माह में संक्रामण पीक पर पहुँच कर यह संख्या एक लाख तक जा सकती है। परन्तु उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की आक्रामक योजना (टी टी टी) द्वारा (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) संक्रमितों की जानकारी प्राप्त करो उनकी जांच करो ओर फिर उनका इलाज़ करो की नीति के द्वारा न केवल सारी आशंकाएँ निर्मूल साबित हुईं बल्कि राज्य में कोरोना संक्रमण पर अधिक सीमा तक नियंत्रण-नियंत्रण पाया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफ़ी कमी आई है और भविष्य में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने इस कोरोना संक्रमण महामारी की हानिकारक तीसरी लहर से बचाव के लिए भी अभी से ही तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। श्री योगी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक ओर समस्या 'ब्लैक फंगस' को लेकर काफ़ी गंभीर है तथा इसकी पहचान ओर उपचार के लिए एक विशेष योजना बनाई जा रही है।
- उत्तर प्रदेश राज्य मे कोरोना संक्रामण के विरुद्ध (टी टी टी) ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट प्रभावी मिशन ।
- राज्य उत्तर प्रदेश के करीब 90 प्रतिशत लोग संक्रामण से ठीक होकर अपने घर जा रहे हे।
- राज्य उत्तर प्रदेश के संतरी से लेकर मंत्री तक मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश।
- कोरोना वायरस संक्रामण की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश मे तैयारियाँ शुरू।
- उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान तेज़ कर दिया हे।
- ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले तीन संयंत्र उत्तर प्रदेश मे लगाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य मे कोरोना संक्रामण के विरुद्ध (टी टी टी) ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट प्रभावी मिशन ।
उत्तर प्रदेश राज्य में कोरोना महामारी के विरुद्ध हो रहे युद्ध में (टी टी टी) ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट, संक्रमितों की जानकारी प्राप्त करो उनकी जांच करो ओर फिर उनका इलाज़ करो मिशन के कुछ ही समय के बाद से कोरोना संक्रामण महामारी के विरुद्ध युद्ध में से हर मोर्चे पर आने वाले समाचार राहत पहुँचाने वाले हैं। इन संघर्षो का ही परिणाम है कि एक माह से भी कम समय में ही पूरे प्रदेश के कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में 52 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी है। ढाई से तीन लाख टेस्ट प्रतिदिन करने के बाद भी आज की स्थिति यह है कि दैनिक संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही हे। पूरे प्रदेश के 75 जिलों में से अब 44 जिले ऐसे हैं जहाँ कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या करीब 2000 से भी कम रह गई है, जबकि बाक़ी 30 जिलों में 5000 से भी कम संक्रमित रोगी हैं। पिछले माह-माह 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में 03 लाख 10 हज़ार 783 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गए थे, यह इस पूरे कोविड काल में अब तक का पीक था। इसके विपरीत अब 17 मई को प्राप्त आंकड़ो के अनुसार करीब 1लाख 49 हज़ार 032 ही केवल संक्रमित रोगी हे।
राज्य उत्तर प्रदेश मे करीब 90 प्रतिशत लोग संक्रामण से ठीक होकर अपने घर जा रहे हे।
उत्तर प्रदेश के समाचारों द्वारा अधिकृत आंकड़ों को यदि हम देखें तो अब तक करीब 14 लाख 62 हज़ार से भी अधिक नागरिकों ने कोरोना संक्रामण से युद्ध जीत कर सकुशल अपने घर वापिस आ गए है। बीते पिछले 24 घंटे के दोरान करीब 2 लाख 55 हज़ार नागरिकों की जांच की गई हे। उत्तर प्रदेश राज्य का रिकवरी दर अब बढ़कर 89.8 हो चुका है। संक्रामण द्वारा संक्रमित रोगियों की संख्या में गिरावट करीब 10 प्रतिशत रेह गई हे, इस सीतिथि को संतोषजनक बताने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। इसी विषय में फेल रहे संक्रमण में संतोषजनक कमी के साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग क्षमताओं को इस-सी भी और बढ़ाने के निर्देश जारी किए हे। नए निदेशों के अनुसार इस महामारी फेलाने वाले संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ओर नागरिकों के सहयोग द्वारा गांव-गांव जा कर संक्रमित नागरिकों की पहचान का महाभियान चलाना है। इसे युद्ध स्तर पर चलाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से जो भी आदेश चाहिए मिल जाएंगे। निगरानी समितियाँ घर-घर जाएँ, स्क्रीनिंग करें, होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराएँ। हल्के फुल्के लक्षणयुक्त नागरिकों के लिए आर-आर टी को सूचना देकर उनका टीजन टेस्ट कराएँ जाएंगे।
राज्य उत्तर प्रदेश के संतरी से लेकर मंत्री तक मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ के कड़े निर्देश है कि जो रोगी अपने घर पर ही रेह कर अपना इलाज़ करवा रहे नागरिकों को-को समय पर मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव दोनों के कार्यालय से इसकी सुविधा समीक्षा की जाएगी। जिन नागरिकों को मेडिकल किट दें निगरानी समितियाँ उन नागरिकों विवरण आई-सी सी-सी को उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए आई-सी सी-सी इसका सत्यापन जितना जल्दी हो सके तुरन्त करे। ज़िला प्रशासन के द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी ये सूची उपलब्ध कराई जाए। उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री सहायाता उपकरणो द्वारा भी इसका सत्यापन कराएँ। राज्य से प्राप्त समाचारों के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन करीब सवा दो लाख नागरिकों का कोरोना संक्रमण की जांच किये जा रहे हैं। मई माह के पहले दिन को नया रिकॉर्ड बनाते हुए उत्तर प्रदेश में 02 लाख 97 हज़ार टेस्ट किये गए थे। यही कारण हे की अब राहत के समाचार प्राप्त हो रहे है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ
कोरोना वायरस संक्रामण की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश मे तैयारियाँ शुरू।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी ने यहाँ एक प्रेस वार्ता में पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रामण की इस दूसरी लहर के बाद अब आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस महामारी की तीसरी लहर भी आनी है। उन्होंने बताया कि बच्चों तथा महिलाओं को इस संक्रमण से अधिक ख़तरा बताया जा रहा। इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं ओर बच्चों के लिए संक्रमण रोधक अस्पताल निर्मित किये जा रहे हैं और 102 नंबर की 2 हज़ार 200 सो एम्बुलेंस को महिलाओं ओर बच्चों के उपचार के लिए तेयार रक्खा गया है।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान तेज़ कर दिया हे।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने ये भी बताया कि 'ब्लैक फंगस' संक्रमण को लेकर पहले ही प्रदेश सरकार ने जागरूकता अभियान शुरू कर चुकी है और इससे बचाव ओर उपचार की पूरी तरहा से तैयारी की गई है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को सूचित किया जा रहा है कि यह बीमारी अधिक स्टेरॉयड लेने से ओर मधुमेह का स्तर अधिक होने से ही होती है। उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संक्रमितों की जानकारी प्राप्त होने के बाद जांच प्रक्रिया तेज की गई है और गाँव गांव में जांच शिविर लगाए जा रहे हैं ओर संक्रमितों का उपचार चल रहा हे।
ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले तीन संयंत्र उत्तर प्रदेश लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने पत्रकारो को यह भी जानकारी दी कि अपने घर में अलग रहकर उपचार करा रहे नागरिकों को चिकित्सा किट उपलब्ध कारवाई जा रही है तथा एसे नागरिकों से लगातार संपर्क करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्ध नगर में ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले तीन संयंत्र लगाए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में गौतमबुद्ध नगर ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण मुक्त होने की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा संक्रमण दर में निरंतर गिरावट दर्ज हो रही है जो अब अप्रैल में 17 प्रतिशत से घटकर अब 5 प्रतिशत पर आ चुकी है।
0 टिप्पणियाँ
सब मित्रों पाठकों से निवेदन हे कमेंट ज़रूर करे, आप के कमेंट के आधार पर में लेखन में सुधार कर सकता हूँ ।